कानपुर के फजलगंज में बने रेविरा पार्टी लॉन में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गयी। हादसा जिस वक्त हुआ लॉन में शादी की तैयारी चल रही थी। पगड़ी की रस्म के दौरान अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि देखते ही देखते पार्टी लॉन राख हो गया। 14 नवम्बर को ही इस लॉन की ओपेनिंग हुई थी। आग लगने की वजह मालूम नहीं चल पाई है।