लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बजट 2017 को पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश की जनता के सामने आर्थिक सर्वेक्षण 2016-2017 पेश किया। आर्थिक सर्वेक्षण 2017 के मुताबिक देश की GDP यानि कि विकास दर 6.75 फीसदी से 7.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है। आर्थिक सर्वेक्षण बीते वित्तवर्ष में देश की पूरी अर्थव्यवस्था की समीक्षा करने के बाद वित्त मंत्रालय बनाता है। आर्थिक सर्वेक्षण 2017 में ये भी कहा गया है कि मार्च 2017 के आखिर तक नकदी की आपूर्ति के सामान्य स्तर पर पहुंच जाने की संभावना है, जिसके बाद अर्थव्यवस्था में फिर से सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी।