यूपी में चुनावों से पहले लागू आचार संहिता के कड़ाई से पालन के लिए हर जिले में अफसरों की टीमें बनाई जा रही हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर देवरिया में भी आला अफसरों की एक टीम का गठन किया गया, जिसके साथ जिलाधिकारी अनिता श्रीवास्तव ने बैठक की और हिदायत दी कि जो भी उम्मीदवार आचार संहिता का उल्लंघन करे, उसकी शिकायत तुरंत आयोग तक पहुंचाई जाए।