मथुरा-वृन्दावन के बीच रेलबस के ट्रायल को उस वक्त रोकना पड़ गया, जब पटरी पर गोबर के बड़े-बड़े ढेर नजर आने लगे। कान्हा के भक्तों को मथुरा से वृंदावन की यात्रा पर ले जाने वाली रेलबस की रेलवे लाइन से एक घनी बस्ती से होकर गुजरती है। यहीं पर बस्ती के लोगों ने पटरी पर इतना गोबर डाल दिया कि रेलबस का निकलना भी मुश्किल हो गया। रेल कर्मचारियों को ट्रायल पूरा करने के लिए, पहले पटरी से गोबर हटाना पड़ा, तब जाकर रेलबस आगे बढ़ सकी।