नॉर्थ ईस्ट के मेघालय में बेशक कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी हो, लेकिन सरकार एनडीए की बनी। इस सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में नेशनल पीपुल्स पार्टी के कॉनरैड संगमा ने मंगलवार को शपथ ली। आपको बता दें कि कॉनरैड संगमा को बीजेपी और यूडीपी का समर्थन हासिल है। आइए आपको बताते हैं कौन है कॉनरैड संगमा।