देशभर में लोग होली मना रहे हैं। ऐसे में एक बार ये भी सोचना बनता है कि आखिर हम सब इतने सुरक्षित होकर कैसे होली मना पा रहे हैं। तो इसकी वजह है बॉर्डर पर तैनात हमारे जाबाज जवान। जी हां, BSF के जवानों की वजह से ही हम सरहद के भीतर सुरक्षित है। तो चलिए जरा देखते हैं कि आखिर BSF जवानों ने इस बार होली कैसे मनाई। ये तस्वीरें जो आप देखेंगे वो जम्मू, श्रीनगर, पुंछ, सिलीगुड़ी और अगरतला की हैं, देखिए।
Next Article