राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद शुक्रवार शाम कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में हंगामा किया। देशभर से कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की अयोग्यता पर पर बैठक की और आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेने के लिए एक समिति बनाने का भी फैसला किया। वहीं बैठक में कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने पर जोर दिया।