यूपी विधानसभा चुनाव में मैदान मारने के लिए सीएम अखिलेश लगातार जमीन तैयार करने में जुटे हैं। शुक्रवार को सीएम अखिलेश ने समाजवादी नमक लॉन्च किया। अखिलेश सरकार ने दावा किया है कि इस योजना के जरिए गरीब तबके के लोगों को आयोडीन युक्त नमक मुहैया कराया जा सकेगा। योजना के शुरुआती चरण में 10 जिलों में नमक वितरण के इस कार्यक्रम को लॉन्च किया गया है। इससे पहले यूपी में अखिलेश सरकार समाजवादी पेंशन, समाजवादी लैपटॉप, समाजवादी स्मार्टफोन, समाजवादी एंबुलेंस जैसी योजनाएं ला चुकी है।