महाराजगंज से राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार शशिभूषण ने एक्ट्रेस अमीषा पटेल और राजपाल यादव को चुनावी रैली के लिए बुलाने का वादा किया था लेकिन जब हेलीकॉप्टर जमीन पर उतरा तो उसमें से केवल आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ही उतरे। अमीषा को देखने के आई भीड़ ने इसे नेताजी की धोखेबाजी समझा और उन्होंने हेलीकॉप्टर को ही घेर लिया। बड़ी मुश्किल से नेताजी ने लोगों को समझाया-बुझाया और फिर जैसे-तैसे जनसभा आयोजित की गई।