उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी विकास रथ यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार को की। सीएम अखिलेश समाजवादी विकास रथ पर सवार होकर मुरादाबाद से रामपुर पहुंचे और महात्मा गांधी स्टेडियम के मंच से बटन दबाकर 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। रामपुर में अखिलेश यादव ने गांधी समाधि का उद्घाटन भी किया। इसके साथ ही बापू मॉल, पुलिस लाइंस के पास बनी झील और फ्लाईओवर, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने मजदूरों, छात्रों और बुनकरों को साइकिल, लैपटॉप और सोलर लालटेन भी बांटे।