लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां देशभर में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं वहीं कोयंबटूर के नाजूंदपुरम गांव के लोग दशकों से बिना शौचालय के रहने को मजबूर हैं। ग्रामीण इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन से भी गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नहीं है। मजबूरी में लड़कियों और महिलाओं को रेलवे ट्रैक के किनारे शौच के लिए जाने को मजबूर होना पड़ता है। इसके चलते उनकी सुरक्षा को भी खतरा रहता है। मामले को लेकर गुरुवार को दलितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिटी पुलिस कमिश्नर से मिलकर सुरक्षा की मांग की।
Followed