फैशन डेस्क, अमर उजाला Published by: मोना नारंग Updated Sat, 13 Apr 2019 01:07 PM IST
नवरात्रों के दौरान मां दुर्गा से जुड़े रंगों को पहनने का महत्व है। कहते हैं इन रंगों को अपनाने से पूरे साल आप पर शेरावाली मां की कृपा बरसती है। इतना ही नहीं विज्ञान में भी रंगों से जुड़े महत्व का वर्णन है जिसे कलर थेरेपी का नाम दिया गया है। कुछ लोग अष्टमी के दिन कन्या पूजन करते हैं तो वहीं कुछ लोग नवरात्रि के नौवें यानी आखिरी दिन कंजक जिमाते हैं। आइए जानते हैं कन्या पूजन के समय कौन सा रंग पहनने से न सिर्फ आपको माता रानी का आशीर्वाद मिलेगा बल्कि आप सबसे एट्रैक्टिव भी लगेंगी।