लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
अगर आप सेल्फी की शौकीन है तो आपके पास मौका है 'इंटेक्स मोबाइल मिस सेल्फी कॉन्टेस्ट 2015' में हिस्सा लेने का। अमर उजाला लेकर आया है मिस सेल्फी 2015 प्रतियोगिता। इसमें 18-28 वर्ष तक की युवतियां अपनी सेल्फी भेजकर हिस्सा ले सकती हैं। विजेता को मिस सेल्फी प्रिंसेज ताज से नवाजा जाएगा। इसके अलावा मौका मिलेगा कई आकर्षक इनाम और इंटेक्स फोन जीतने का, साथ ही दुबई घूमने का।