बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने कॉफी विद करण में जमकर अपने राज खोले। प्रियंका ने करन के चटपटे सवालों के जवाब देते हुए कहा कि उनहोने फोन सेक्स किया है। साथ ही प्रियंका नें कहा कि अमेरिका में एक दो बार रेसिज्म का शिकार हुई हैं । प्रियंका जल्द ही हॉलीवुड फिल्म बेवाच-2 में नजर आयेंगी ।