लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
गुरु दत्त की जिंदगी पर जब भी बात की जाएगी उसमें उनकी पत्नी गीता रॉय और कथित प्रेमिका वहीदा रहमान का नाम जरूर आएगा। आज बात करते हैं वहीदा रहमान की क्योंकि आज उनका जन्मदिन है। गीता रॉय की बात फिर कभी। वहीदा रहमान का जन्म 1938 में तमिलनाडु की चेंगलपट्टु में हुआ था। वहीदा रहमान 50 और 60 के दशक में अपनी खूबसूरती और लाजवाब अदाकारी के लिए जानी जाती थीं।