हिंदी सिनेमा में जब भी कोई नई हीरोइन आती है तो उसके हर कदम पर इंडस्ट्री की नज़र रहती है। दर्शक भी उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी चाहते हैं। लेकिन, इनकी मम्मियां इस सबसे चार कदम आगे ही रहती है। आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसी हीरोइन की जिनकी मम्मी का उन पर ऐसा शिकंजा कसा हुआ है कि ये ना तो अपने मन से सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट कर पा रही हैं और ना ही अपने मन से अपनी किसी फिल्म में कपड़े ही पहन पा रही हैं। यही नहीं, अगर कुछ अपने मन से पहन भी लिया, तो ये मम्मीजी पहुंच जाती हैं, फिल्म की एडिटिंग टेबल तक और फिल्म से वो सीन ही कटवा देती हैं। कौन हैं ये मम्मीजी और कौन सी हीरोइन अपनी इस ठकुराइन सा बर्ताव करने वाली मम्मी से परेशान है, देखिए अमर उजाला की ये इनसाइड स्टोरी।