दो जून को रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच को देश भर में तारीफ मिल रही है। बनारस के रसिकों को भी फिल्म बहुत भाई खासकर, बेवॉच में प्रियंका चोपड़ा का निगेटिव कैरेक्टर लोगों को बहुत पसंद आया। आप भी सुनिए, अमर उजाला टीवी पर पब्लिक ने बेवॉच को कैसा रिव्यू दिया।