लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
टीवी धारावाहिक ‘दिल मिल गए’ से घर-घर में सबके चहेते बन गए एक्टर करण परांजपे ने दुनिया को महज 26 साल की छोटी सी उम्र में अलविदा कह दिया। करण परांजपे की अचानक हुई मौत से टीवी जगत सदमे में है। माना जा रहा है कि नींद में पड़े दिल के दौरे की वजह से उनकी मौत हुई।