लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
शादी के बाद अपनी हनीमून पोस्टपोंड कर सोनम कपूर कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंची तो वहीं हाथों में मेहंदी देखने को मिली। इसी के साथ कांस से सोनम का एक वीडियो सामने आया है जहां उनकी शादी की खुशी में सोनम के लिए केक मंगवाया गया। सोनम के लिए ये सरप्राइज बेहद खास रहा। देखिए कैसे सोनम ने अपनी शादी का केक कांस में काटा।