अमर उजाला टीवी लेकर आया है इस हफ्ते की फिल्मों का खास प्रिव्यू सिर्फ आपके लिए। हम आपको बताने जा रहे हैं इस शुक्रवार रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में। नई रिलीज होने वाली फिल्मों की स्टार कास्ट की पूरी जानकारी, फिल्म का कहानी और खास बातों के बारे में हर हफ्ते देखिए, इस हफ्ते की फिल्म - द प्रिव्यू। और, फिर शुक्रवार की शाम हम इन फिल्मों का रिव्यू लेकर भी हाजिर होंगे।