इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अनुराग कश्यप की 13वीं फिल्म मनमर्ज़ियां रिलीज़ हो रही है। पहली बार अनुराग ने अपना स्टाइल बदला है और प्रोड्यूसर आनंद एल राय की इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन से दोस्ती भी की है। क्या है इस फिल्म की कहानी और साथ ही देखिए फिल्म लव सोनिया और होटल मिलन का प्रिव्यू। इन सारी फिल्मों का सीधा मुकाबला राजकुमार राव की स्त्री से है, जो 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है।