अमर उजाला टीवी स्पेशल बॉलीवुड टॉप 10 में आज आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी सेल्फी जिसे पोस्ट करने के बाद हर कोई ईशा गुप्ता से कर रहा है सवाल कि उनके होंठों को क्या हो गया है, साथ ही आपको बताएंगे कि आलिया और करण जौहर से रनबीर कपूर क्यों हैं गुस्सा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से करणी सेना के लीडर ने मिलकर की क्या बात।