बॉलीवुड सुपरस्टार और इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने अपने बारे में एक चौंकानेवाला खुलासा किया। निर्माता-निर्देशक राजू हीरानी की पत्नी मनजीत हीरानी की किताब के अनावरण के मौके पर आमिर खान ने बताया कि लोग उन्हें जितना समझते हैं असल जिंदगी में वो उतने अनुशासित हैं नहीं।