जब भी कोई इंटरनेशनल स्टार इंडिया में परफॉर्म करता है तो बॉलीवुड के सितारों का जमघर उसके कंसर्ट में जरूर लगता है। कुछ ऐसा ही हुआ एड शीरन के कंसर्ट में भी और उसके बाद हुई जमकर पार्टी। एड शीरन के लिए पार्टी अरेंज की थी फराह खान ने अपने घर पर और इस पार्टी में पहुंचे बहुत से स्टार्स। एड शीरन ने यहां एक राज भी खोला और किंग खान शाहरुख को बताया अपना फेवरेट एक्टर।
Next Article