जब भी हम बोल्डनेस की बात करते हैं तो कम से कम हिंदी सिनेमा के दर्शक शरमा जाते हैं। इनके लिए प्रियंका चोपड़ा ही बोल्डनेस का सबसे बड़ा पैमाना होती है। बहुत दूर तक गए तो दीपिका के इंस्टाग्राम फोटोज तक ही ये सोच पाएंगे। लेकिन, जनाब हम दिखाने जा रहे अपने दौर में बॉलीवुड की टॉप थ्री हीरोइन्स में शुमार रही एक ऐसी हीरोइन की पिक्चर्स, जिसके परदे पर आते ही पूरे सिनेमा हॉल में बैठे दर्शकों की आह निकल जाती थी। देखिए, ये टॉप 10 पिक्चर्स।
Next Article