बॉलीवुड कॉकटेल के इस मिडवीक बुलेटिन में देखिए कौन बनेगा राजकुमार हीरानी की मुन्नाभाई सीरीज का अगला हीरो, संजय दत्त करने जा रहे हैं कौन सी बायोपिक, क्यों श्रद्धा कपूर से नाराज हैं शाहिद कपूर और आदित्य चोपड़ा ने किस नई फिल्म के लिए साइन किया है रणवीर सिंह को। साथ में एक खास रिपोर्ट हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े प्रोड्यूसर यश जौहर के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों पर।