भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का एक और विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। किंग कोहली वनडे मैच में 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मुकाबले से पहले विराट इस जादुई आंकड़े से 23 रन दूर थे, लेकिन12 वे ओवर में सीन एबॉट की गेंद पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।