रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया के सामने अब करो या मरो की स्थिति है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए रविवार को दूसरे वन-डे जीतना ही होगा। भारत को पहले मैच में 66 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से भारत की कमजोरियों का फायदा उठाया, वह टीम मैनेजमेंट के लिए सोचनीय विषय हो चुका है।