इंडिगो ने टिकट रद्द करने और उसमें बदलाव करने के शुल्क में 500 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की है। यह व्यवस्था यात्रा के तीन दिन या उससे पहले टिकट रद्द और बदलाव करने पर लागू होगी।
गूगल ने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए ऑटो डिलीट फीचर जारी करना शुरू कर दिया है। इस अपडेट के बाद एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लोकेशन और एक्टिविटी की हिस्ट्री अपने-आप डिलीट हो जाएगी। इसके लिए आपको एक सेटिंग करनी होगी।
एपल के चीफ डिजाइन ऑफिसर जॉनी इवे (Jony Ive) ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया है। जॉनी को फोन की डिजाइन की दुनिया का शहंशाह कहा जाता है। जॉनी ने एपल में 27 साल की तक सेवाएं दी है।
शाओमी का 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला फोन Redmi Note 7 Pro का छह जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 30 जून तक ओपन सेल में मिलेगा। ऐसे में आपको फ्लैश सेल का इंतजार नहीं करना होगा।