विज्ञापन

उत्तर काशी

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

पुलिस ने स्मैक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी। डुंडा चौकी पुलिस ने तीन ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक कमल सिंह पंवार की देखरेख में डुंडा चौकी पुलिस द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। शक के आधार पर गंगोत्री हाईवे पर सिंगोटी के पास एक कार की तलाशी ली गई, तो इसमें सवार माता मंदिर रोड देहरादून निवासी निवेश केष्टवाल तथा ऑफिसर्स कॉलोनी रेसकोर्स देहरादून निवासी संदीप कुमार के पास से तीन ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़ने वाली टीम में एसआई रमन बिष्ट, कांस्टेबल गोविंद गुसाईं, नवीन कवि एवं नीरज रावत शामिल रहे।
... और पढ़ें

नाबालिग लड़के के साथ दुष्कर्म के आरोप में ढोंगी बाबा को किया गिरफ्तार

चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी)। नाबालिग लड़के से दुष्कर्म के आरोप में धरासू थाना पुलिस ने एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है। बाल कल्याण समिति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाबा के खिलाफ पोक्सो एक्ट के साथ ही भादंसं की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया, जबकि पीड़ित किशोर को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा (उत्तरप्रदेश) निवासी एक 14 वर्षीय किशोर अपने पारिवारिक पहचान के ग्वालियर (मध्यप्रदेश) निवासी एक साधु के साथ चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचा था। कई स्थानों का भ्रमण करने के बाद ये दोनों बीते करीब एक सप्ताह से बड़ेथी स्थित एक आश्रम में ठहरे हुए थे। इस दौरान ढोंगी बाबा इस नाबालिग लड़के के साथ दुष्कर्म किया। इस बीच किशोर ने मौका देखकर एक स्थानीय व्यक्ति को अपनी आपबीती सुनाई, जिसकी सूचना उक्त व्यक्ति ने धरासू पुलिस को दी। पुलिस ने बीते मंगलवार को बाल कल्याण समिति को बच्चे से संपर्क कर मामले की पड़ताल करने को कहा।
बाल कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा पड़ताल करने पर पीड़ित किशोर ने बताया कि यात्रा के दौरान ढोंगी बाबा उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता था। साथ ही विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी करता था। पीड़ित की शिकायत के आधार पर समिति के सदस्यों ने थाने में आरोपी बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बुधवार सुबह पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पीड़ित किशोर का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। बाल कल्याण समिति के सुरेश पंवार ने बताया कि मेडिकल परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि बच्चे के परिजनों से संपर्क हो गया है। परिजन उसे लेने यहां पहुंच रहे हैं। सब इंस्पेक्टर संगीता नौटियाल ने बताया कि आरोपी बाबा के खिलाफ भादंसं की धारा 323, 377 व 3/4 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
... और पढ़ें

मथुरा में यूनियन बैंक का एटीएम लूटने की कोशिश, पुलिस देखकर भागे बदमाश

मथुरा में एक बार फिर बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। शुक्रवार रात बदमाशों ने यूनियन बैंक के एटीएम पर नजर गढ़ाई। हालांकि पुलिस की गश्त के चलते बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए।  

घटना थाना सदर बाजार की कृष्णा बिहार कॉलोनी की है। यहां यूनियन बैंक के एटीएम लगा है। शुक्रवार रात कुछ बदमाश शटर तोड़कर एटीएम के केबिन में घुस गए। वो एटीएम उखाड़ने का प्रयास कर रहे थे, तभी पुलिस की गाड़ी आ गई। 

पुलिस को देखकर बदमाश भाग खड़े हुए। इससे लूट की वारदात होने बच गई। सीओ सिटी राकेश कुमार ने बताया कि एटीएम तोड़ने की कोशिश की गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। 
... और पढ़ें

उत्तराखंड: महिला अवर अभियंता ने डीडीओ पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस को दी तहरीर

एक महिला अवर अभियंता ने जिला विकास अधिकारी विमल कुमार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला अवर अभियंता ने इस संबंध में पुलिस में तहरीर भी दी है। वहीं, जिला विकास अधिकारी ने इस प्रकार की किसी भी घटना से इंकार किया है। 

महिला अवर अभियंता मंगलवार देर शाम अपने पिता के साथ पुरोला थाना पहुंची। यहां महिला अवर अभियंता ने बताया कि मंगलवार सुबह वे अपने स्थानांतरण के संबंध में जिला विकास अधिकारी से मिलने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंची थीं।

आरोप है कि इस दौरान जिला विकास अधिकारी ने अश्लील हरकत की और शारीरिक शोषण करने का प्रयास किया। महिला अवर अभियंता ने कहा कि वह किसी प्रकार स्वयं को बचाने में सफल हुईं। वहीं जिला विकास अधिकारी विमल कुमार ने आरोप को झूठा बताया।

उन्होंने कहा कि वह किसी महिला अवर अभियंता से मिले ही नहीं हैं। थानाध्यक्ष पुरोला प्रदीप तोमर ने कहा कि महिला अवर अभियंता ने डीडीओ विमल कुमार पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
... और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

जौनपुर: सब्जी लेकर घर जा रहे व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मनबढ़ों ने लाठी डंडे से पीटकर एक व्यक्ति को लहूलुहान कर दिया। मरा हुआ समझकर आरोपी उसे छोड़ भाग गए। परिजन घायल को अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के अर्सियां (डिहुआ) गांव का है। बाजार से सब्जी लेकर लौटे गांव निवासी रजिंदर राजभर (45) की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। रजिंदर पैदल ही सोमवार की रात 10 बजे बाजार से लौट रहा था। घर से 250 मीटर दूर पहुंचा था। आरोप है कि तभी गांव निवासी जगदीश उर्फ जग्गा विश्वकर्मा और सभाजीत यादव पीछे से रजिंदर के सिर पर हमला कर दिए। दोनों ने मिलकर उसके हाथ और पैर तोड़ दिए।

वहीं, मरा हुआ समझकर दोनों उसे छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी किसी ने रजिंदर की पत्नी चंद्रावती को दी। आनन फानन परिजन रजिंदर को लेकर शाहगंज स्थित एक निजी चिकित्सकालय में भर्ती कराए। जहां मंगलवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
... और पढ़ें

उत्तरकाशी: किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म मामले में दोषी को दो साल बाद 10 साल कैद

उत्तरकाशी में किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में दोष सिद्ध होने पर विशेष सत्र न्यायाधीश ने अभियुक्त को दस साल कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर नई टिहरी जेल भेज दिया है।

बड़कोट क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण ने जून 2018 में क्षेत्र के एक युवक पर उसकी 16 वर्षीय बेटी को बहला फुसला कर घर से भगा ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक 21 वर्षीय नवीन कुमार को गिरफ्तार कर उसके साथ किशोरी को बरामद कर लिया था। किशोरी की मेडिकल जांच और न्यायालय के समक्ष दिए गए बयान में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस ने इस मामले में भादंसं की धारा 363, 366, 376 तथा 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि आरोपी जमानत पर छूट गया था। इस मामले में पुलिस ने विवेचना कर 13 अगस्त 2018 को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था।

अभियोजन पक्ष की ओर से जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता पूनम सिंह ने न्यायालय के समक्ष 11 गवाह और मेडिकल रिपोर्ट आदि साक्ष्य प्रस्तुत किए। दोष सिद्ध होने पर बुधवार को विशेष सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला ने अभियुक्त नवीन कुमार को दस साल कठोर कारावास की सजा सुनाई और 25 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया। सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर नई टिहरी जेल भेज दिया।
... और पढ़ें

उत्तरकाशी: किशोरी के अपहरण एवं दुष्कर्म मामले में दोषी को दस साल कैद

उत्तरकाशी में किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के दो साल पुराने एक मामले में विशेष सत्र न्यायाधीश ने अभियुक्त को दस साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही तीस हजार रुपये जुर्माना भी लगाया।

सामटी सोलन हिमाचल प्रदेश निवासी वीर सिंह उर्फ संजू डुंडा ब्लाक के एक गांव में खच्चर चलाने का काम करता था। काम छोड़ने के छह माह बाद वह अपने मालिक की 15 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी के पिता ने 26 जून 2018 को बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ भादंसं की धारा 363, 366, 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को तीन माह बाद सोलन हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर नई टिहरी जेल भेज दिया था।

उसके साथ किशोरी भी बरामद हुई थी, जो तीन माह की गर्भवती थी। पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त का डीएनए परीक्षण भी कराया। अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता पूनम सिंह ने न्यायालय के समक्ष 15 गवाह और डीएनए रिपोर्ट सहित अन्य साक्ष्य प्रस्तुत किए। दोष सिद्ध होने पर विशेष सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला ने अभियुक्त वीर सिंह को दस साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई। 
... और पढ़ें

उत्तराखंड: यमुनोत्री के विधायक केदार सिंह को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

सांकेतिक तस्वीर

कोल्डड्रिंक पिलाने के बहाने दस साल की बच्ची से छेड़खानी करने वाला हेड कांस्टेबल निलंबित

आजमगढ़ जिले में छेड़खानी के आरोप से घिरे फायर विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल को शनिवार को पीड़िता का बयान रिकॉर्ड करने के बाद जेल भेज दिया। साथ ही एसपी ने हेड कांस्टेबल को निलंबित करने के लिए सीएफओ को निर्देश दिया है।
हेडकांस्टेबल नरेंद्र पांडेय फायर विभाग में तैनात है। वह शुक्रवार की देर शाम को शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली दस साल की बच्ची को कोल्डड्रिंक पिलाने के बहाने एक दुकान के पीछे ले जाकर छेड़खानी करने लगा। बच्ची के शोर मचाने पर लोग पहुंच गए।


लोगों ने हेडकांस्टेबल को रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना मिलने पर शहर कोतवाल पहुंचे और सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे दिन शनिवार को पुलिस ने पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज कराया। उसके बयान के आधार पर हेड कांस्टेबल को जेल भेज दिया है।
... और पढ़ें

बेरहम पति ने पहले पत्नी की गला काट कर की हत्या, फिर जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश

उत्तरकाशी के धरासू में एक बेरहम पति ने पहले दंराती से पत्नी का गला काट दिया और फिर खुद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की। डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी।

बताया जा रहा है कि मृतका 04 माह की गर्भवती थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक ज्येष्ठवाड़ी निवासी श्रीपाल सिंह नेगी की डेढ़ साल पहले विजेश्वरी (23) से शादी हुई थी। दोनों में घरेलू कलह चल रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोनों पति-पत्नी लकड़ी लेने जंगल गए थे, दोनों में जंगल में विवाद हुआ और सिरफिरे पति ने पत्नी की दरांती से गला काटकर हत्या कर दी। सायं पांच बजे घर लौटा, अपनी मां और परिजनों से पत्नी का काम तमाम करने की बात की और खुद जहरीला पदार्थ गटक लिया। आरोपी पति को सीएचसी में इलाज के लिए लाए और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया।  

थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लिया गया है। पंचनामा भर कर पीएम की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया की आरोपी पर आत्महत्या और मृतका के पिता की तहरीर पर धारा 302 के मामला दर्ज किया गया है।
... और पढ़ें

उत्तरकाशी: अवैध पोस्त की खेती करने पर 11 ग्रामीणों पर मुकदजा दर्ज, निगरानी को अब होगा ड्रोन का इस्तेमाल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में राजस्व पुलिस ने पुरोला प्रखंड के मटियाली छानी क्षेत्र में अवैध पोस्त की खेती नष्ट करा दी। मामले में 11 ग्रामीणों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यमुनोत्री धाम से लौटते समय एसडीएम मनीष कुमार को गैंड ग्राम पंचायत के मटियाली छानी तोक में कमल नदी से लगे खेतों में अवैध पोस्त की खेती नजर आयी। उन्होंने तत्काल राजस्व विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने यहां करीब पौने सात नाली जमीन पर हो रही अवैध खेती को नष्ट कराया।

उन्होंने बताया कि पोस्त से अफीम तैयार की जाती है और इसकी खेती प्रतिबंधित है। मामले में अजयपाल सिंह, सुमित्रा, केदार सिंह, पिठानिया, कृपाल सिंह, संदीप, तारीफ देवी, जीत सिंह, प्रेम सिंह, भजन सिंह एवं रमेश के खिलाफ केस कराया गया है। इससे ग्रामीणों में हड़कंप है।
 
अब ड्रोन का होगा इस्तेमाल
एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र से कई बार पोस्त की अवैध खेती की शिकायत मिलती है। ज्यादातर ऊंचे और दुर्गम स्थानों पर पोस्त की खेती की जाती है। इसका पता लगाने के लिए अब प्रशासन ड्रोन का इस्तेमाल करेगा।
... और पढ़ें

उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2019:  चुनावी रंजिश में ग्रामीण की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

विकासखंड के सूरी दारगढ़ गांव में चुनावी रंजिश के चलते एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई। राजस्व पुलिस ने इस मामले में गांव के ही दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

मंगलवार देर शाम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरी के पास सड़क पर दारगढ़ निवासी टीका सिंह (42) पुत्र गोपाल सिंह घायल अवस्था में पड़ा मिला। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी। ग्रामीणों के सहयोग से परिजन उसे कोटधार अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की गर्दन पर निशान और नाक से खून बहने की स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई। अस्पताल से शव लेकर गांव लौटे ग्रामीणों ने गांव के प्रवेश द्वार पर ही शव को रखकर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया।
... और पढ़ें

देहरादून के इस सैलून में था डकैताें का ‘कंट्रोल रूम’, यहां तैयार होती थी धन्नासेठों की कुंडली  

फिल्म शोले में हरीराम नाई का किरदार तो आपको याद ही होगा। वह जेल में होने वाली हर गतिविधि की मुखबिरी जेलर को करता था। हरीराम की तरह ही देहरादून का सैलून संचालक पीरू शहर के धन्नासेठों का दुश्मन नंबर एक था। वह उनकी गोपनीय जानकारी डकैतों को देता था। इसी जानकारी के आधार पर डकैत अपना शिकार चुनते थे। एक तरह से पीरू का सैलून डकैतों का कंट्रोल रूम था, जहां पर शहर के अमीरों की कुंडली तैयार करने का काम होता था। छोटी-छोटी जानकारी पता करने के साथ उनकी कमजोरी पर खास फोकस किया जाता था, ताकि वारदात के समय शिकार विरोध करने की हिम्मत तक ना जुटा सके।
 
देहरादून में अभिमन्यु एकडेमी के मालिक आरपी ईश्वरन, आरटीओ आफिस के कर्मचारी के घर डकैती, बिल्डर राकेश बत्ता और प्रमुख चिकित्सक के आवास पर डकैती के प्रयास की घटना का सूत्रधार कोई और नहीं सैलून संचालक मुजिब्बुर रहमान उर्फ  पीरू था। वह डकैतों के मुखबिर तंत्र के रूप में बड़ा किरदार निभाता था। बरसों से राजेन्द्र नगर में सैलून की बदौलत धनाढ्य परिवारों में पीरू का खासा दखल था। ईश्वरन लूटपाट प्रकरण से पहले पीरू के इस खौफनाक चेहरे से कोई वाकिफ नहीं था। 
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed