सितारगंज में एक महिला ने खटीमा क्षेत्र के एक युवक पर सोशल मीडिया पर उसका फोटो वायरल कर बदनाम करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को नगर से सटे एक गांव की महिला कोतवाली पहुंची और कोतवाल संजय कुमार को तहरीर दी। आरोप लगाया कि खटीमा के जमौर गांव निवासी एक युवक उसे पिछले पांच सालों से परेशान कर रहा है। आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस पर तरह-तरह के गलत कमेंट भी किया जा रहा है। इससे उसकी छवि धूमिल हो रही है। उसने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।