लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Udham Singh Nagar News ›   Crime.

Udham Singh Nagar News: बेटे का हत्यारा पिता गिरफ्तार

Haldwani Bureau हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Sun, 27 Nov 2022 11:25 PM IST
खटीमा में गिरफ्तार बेटे के हत्यारोपी के साथ पुलिस टीम। संवाद
खटीमा में गिरफ्तार बेटे के हत्यारोपी के साथ पुलिस टीम। संवाद - फोटो : KHATIMA
खटीमा। मझोला गांव में युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्यारोपी मृतक का पिता ही निकला। आरोपी ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी से हमला कर बेटे की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी पिता को पोलीगंज के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

मझोला गांव निवासी हरीश कश्यप (26) पुत्र हर प्रसाद गांव में ही समोसे और पकौड़ी का ठेला लगाता था। शुक्रवार को वह घर में सो रहा था। इसी बीच दोपहर करीब डेढ़ बजे उसकी हत्या कर दी गई थी। उसका शव कंबल से ढका हुआ मिला था। सीओ वीर सिंह ने रविवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के चाचा यूपी के पीलीभीत न्यूरिया गिधौर निवासी नेतराम ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। नेतराम ने पुलिस को बताया कि उसने अपने भतीजे हरीश को बचपन से पाला था। जब वह बड़ा हो गया तो अपने पिता के पास चला गया। पिता अक्सर उससे नाराज रहता था और उसी ने हरीश की हत्या की है।

पुलिस ने मामले में मृतक के पिता हर प्रसाद के खिलाफ हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल की। सीओ ने बताया कि आरोपी को पोलीगंज के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में पिता हर प्रसाद टूट गया। उसने बताया कि शुक्रवार को जब वह दिन में शराब पीकर घर आया तो उसका हरीश से विवाद हुआ था। हरीश अपने कमरे सो रहा था। तभी उसने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल नरेश चैहान, एसएसआई अशोक कुमार, सत्रहमील चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल, एसआई पंकज महर, आरक्षी कुलदीप सिंह, विपिन सिंह आदि थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;