{"_id":"32738","slug":"Udham-singh-nagar-32738-118","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसी और कूलर बढ़ी मांग ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसी और कूलर बढ़ी मांग
Udham singh nagar
Updated Sun, 03 Jun 2012 12:00 PM IST
रुद्रपुर। भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। गर्मी से निजात पाने के लिए कूलर और एसी खरीद रहे हैं। इससे एसी, फ्रीज, कूलर और पंखों की डिमांड बढ़ गयी है।
दरअसल पिछले वर्ष की तुलना में इस बार गर्मी कुछ देर से शुरू हुई। अप्रैल का महीना भी सामान्य गर्म रहा। लेकिन जैसे ही मई आया, तापमान बढ़ना शुुरू हो गया। तापमान में लगातार इजाफा होता जा रहा है। मई के बाद शायद ही तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा हो। इससे एसी, फ्रीज, कूलर और पंखों की डिमांड बढ़ गयी है। सिविल लाइंस स्थित मंजीत इलेक्ट्रानिक्स के निदेशक गुरमीत सिंह वाही ने बताया कि दाम में पिछले वर्ष की तुलना में 20 फीसदी बढ़ोतरी के बावजूद एसी और फ्रीज विक्री में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। जून में एसी, फ्रीज की रिकार्ड विक्री होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि हिटैची का जापानीज कंप्रेशर के साथ 1.5 टन विंडो एसी की शुुरुआती कीमत 25 हजार, 1.5 टन विंडो एसी फाइव स्टार एसी 32 हजार, 1.5 टन स्पिल्ट एसी थ्री स्टार 34,500, लोयर्ड व हायर के विंडो व स्पिल्ट एसी 19,990 के शुरुआती दाम में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि फ्रीज के दाम हजार रुपये तक बढ़े हैं। इसी तरह पंखे व कूलर के दामों मेें भी 20 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। पंखे 12 सौ और कूलर तीन हजार की शुुरुआती कीमत पर बेचे जा रहे हैं।
रुद्रपुर। भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। गर्मी से निजात पाने के लिए कूलर और एसी खरीद रहे हैं। इससे एसी, फ्रीज, कूलर और पंखों की डिमांड बढ़ गयी है।
दरअसल पिछले वर्ष की तुलना में इस बार गर्मी कुछ देर से शुरू हुई। अप्रैल का महीना भी सामान्य गर्म रहा। लेकिन जैसे ही मई आया, तापमान बढ़ना शुुरू हो गया। तापमान में लगातार इजाफा होता जा रहा है। मई के बाद शायद ही तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा हो। इससे एसी, फ्रीज, कूलर और पंखों की डिमांड बढ़ गयी है। सिविल लाइंस स्थित मंजीत इलेक्ट्रानिक्स के निदेशक गुरमीत सिंह वाही ने बताया कि दाम में पिछले वर्ष की तुलना में 20 फीसदी बढ़ोतरी के बावजूद एसी और फ्रीज विक्री में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। जून में एसी, फ्रीज की रिकार्ड विक्री होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि हिटैची का जापानीज कंप्रेशर के साथ 1.5 टन विंडो एसी की शुुरुआती कीमत 25 हजार, 1.5 टन विंडो एसी फाइव स्टार एसी 32 हजार, 1.5 टन स्पिल्ट एसी थ्री स्टार 34,500, लोयर्ड व हायर के विंडो व स्पिल्ट एसी 19,990 के शुरुआती दाम में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि फ्रीज के दाम हजार रुपये तक बढ़े हैं। इसी तरह पंखे व कूलर के दामों मेें भी 20 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। पंखे 12 सौ और कूलर तीन हजार की शुुरुआती कीमत पर बेचे जा रहे हैं।