{"_id":"596fab854f1c1b02688b47b6","slug":"191500490629-udham-singh-nagar-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0939\u091c \u092f\u093e\u0924\u094d\u0930\u093e \u0915\u094b \u091c\u093e\u0928\u0947 \u0935\u093e\u0932\u094b\u0902 \u0915\u093e \u0915\u093f\u092f\u093e \u091f\u0940\u0915\u093e\u0915\u0930\u0923","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
हज यात्रा को जाने वालों का किया टीकाकरण
Updated Thu, 20 Jul 2017 12:27 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
काशीपुर। राज्य हज कमेटी के तत्वावधान में आयोजित शिविर में हज यात्रा पर जाने वाले लोगों का टीकाकरण किया गया और उन्हें हज के दौरान किए जाने वाले विभिन्न अरकानों (धार्मिक क्रियाकलापों) की जानकारी दी गई।
मौहल्ला अल्ली खां स्थित शम्सुल उलूम हाइस्कूल में बसपा नेता मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी के सहयोग से आयोजित शिविर में काशीपुर, जसपुर और बाजपुर के हज आजमीनों को सोशल एंफ्लूएन्जा, मेनिनजाइटिस के टीके लगाए गए। इसके अलावा आजमीनों को ड्रॉप भी पिलाई गई। उत्तराखंड राज्य हज अधिकारी नफीस अहमद ने सभी को हज की अदायगी में होने वाले अरकानों (धार्मिक क्रियाकलापों) के बारे में जानकारी दी। बताया कि हज कमेटी के निर्देशानुसार यात्री अपने साथ दो हजार का नोट न ले जाएं। यह नोट विनिमय नहीं होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक हरभजन सिंह चीमा ने की। टीकाकरण करने वाली टीम में डॉ. राजीव गुप्ता, एएस मनराल, एपी खंतवाल, दिलशाद अहमद, निर्मला चौहान, अनुपम सारस्वत आदि थे। इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत सिंह, हसीन खान, अब्दुल सलीम एड, मौ. शफीक अंसारी, इकबाल अदीब, आरिफ सिद्दीकी, सलीम शालीमार, रईस अहमद ठेकेदार, मोहम्मद शारिक आदि मौजूद थे।
काशीपुर। राज्य हज कमेटी के तत्वावधान में आयोजित शिविर में हज यात्रा पर जाने वाले लोगों का टीकाकरण किया गया और उन्हें हज के दौरान किए जाने वाले विभिन्न अरकानों (धार्मिक क्रियाकलापों) की जानकारी दी गई।
मौहल्ला अल्ली खां स्थित शम्सुल उलूम हाइस्कूल में बसपा नेता मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी के सहयोग से आयोजित शिविर में काशीपुर, जसपुर और बाजपुर के हज आजमीनों को सोशल एंफ्लूएन्जा, मेनिनजाइटिस के टीके लगाए गए। इसके अलावा आजमीनों को ड्रॉप भी पिलाई गई। उत्तराखंड राज्य हज अधिकारी नफीस अहमद ने सभी को हज की अदायगी में होने वाले अरकानों (धार्मिक क्रियाकलापों) के बारे में जानकारी दी। बताया कि हज कमेटी के निर्देशानुसार यात्री अपने साथ दो हजार का नोट न ले जाएं। यह नोट विनिमय नहीं होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक हरभजन सिंह चीमा ने की। टीकाकरण करने वाली टीम में डॉ. राजीव गुप्ता, एएस मनराल, एपी खंतवाल, दिलशाद अहमद, निर्मला चौहान, अनुपम सारस्वत आदि थे। इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत सिंह, हसीन खान, अब्दुल सलीम एड, मौ. शफीक अंसारी, इकबाल अदीब, आरिफ सिद्दीकी, सलीम शालीमार, रईस अहमद ठेकेदार, मोहम्मद शारिक आदि मौजूद थे।