डा. एपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच और सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के पहले दिन सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी ने ड्रीम-11 बौराड़ी को 103 रनों के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम ने निर्धारित ओवरों में चार विकेट खोकर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। विजय रावत ने 22 गेंदों में शानदार 64 रन बनए जबकि रोहित ने 32 और गौरव ने 28 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रीम-11 बौराड़ी की टीम 67 रन पर ही ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से राहुल ने 28 रन बनाए। सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से कैलाश और रोहित ने शानदार बॉलिंग करते हुए चार-चार विकेट। जबकि विपिन और विजय ने एक-एक विकेट लिए। रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में मैजिकल-11 की टीम ने केवी क्लब को सात विकेट से हराया। इस मौके पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष असद आलम, सचिव राजेश नेगी, कैलाश रावत, आकाशदीप, अर्जुन बलूनी, संजय बिष्ट, प्रवेश डबराल, विजय रावत, अंकुश, अमन, राहुल चौहान, किशन प्रसाद, फहाद शेख, संजय घिल्डियाल, अमित बिष्ट, सुजीत, विकास गुसाईं, दिवाकर बेलवाल, वसीम सिद्दीकी आदि मौजूद थे। संवाद