ब्यूरो/अमर उजाला, ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला क्षेत्रांतर्गत सड़क किनारे खड़ी कार खाई में जा गिरी। इससे कार सवार तीन लोग घायल हो गए और कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी वाहन के जरिये एम्स ऋषिकेश पहुंचाया। कार बिना हैंडब्रेक पार्क करने से यह हादसा हुआ है। शनिवार की सुबह लक्ष्मणझूला थाने को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि नीलकंठ बैराज बाईपास तिराहे एक कार खाई में गिर गई है। सूचना पाकर उप निरीक्षक जगवीर सिंह सजवाण फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
यहां करीब 20 मीटर खाई से गिरी कार नंबर यूपी-20बीएच-3451 में सवार तीन लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायल 47 वर्षीय मकबूल पुत्र अबुल हसन निवासी पत्ता मोहल्ला बागपत रोड थाना दिल्ली गेट जिला मेरठ, कासिम पुत्र गुलाम मुस्तफा निवासी जन कल्याण अस्पताल के पास मेन बाजार रुद्रप्रयाग और समसु कमर पुत्र शब्बीर अहमद निवासी कस्बा मंडावर थाना मंडावर जिला बिजनौर को निजी वाहन से एम्स ऋषिकेश भेजा। एसआई जगवीर सिंह सजवाण ने बताया कि कार सवार तीनों लोग बिजनौर से रुद्रप्रयाग जा रहे थे। उन्होंने नीलकंठ बैराज बाइपास तिराहे के समीप कार पार्क की थी। हैंडब्रेक न लगा होने के कारण वाहन खाई में जा गिरा।
ब्यूरो/अमर उजाला, ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला क्षेत्रांतर्गत सड़क किनारे खड़ी कार खाई में जा गिरी। इससे कार सवार तीन लोग घायल हो गए और कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी वाहन के जरिये एम्स ऋषिकेश पहुंचाया। कार बिना हैंडब्रेक पार्क करने से यह हादसा हुआ है। शनिवार की सुबह लक्ष्मणझूला थाने को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि नीलकंठ बैराज बाईपास तिराहे एक कार खाई में गिर गई है। सूचना पाकर उप निरीक्षक जगवीर सिंह सजवाण फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
यहां करीब 20 मीटर खाई से गिरी कार नंबर यूपी-20बीएच-3451 में सवार तीन लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायल 47 वर्षीय मकबूल पुत्र अबुल हसन निवासी पत्ता मोहल्ला बागपत रोड थाना दिल्ली गेट जिला मेरठ, कासिम पुत्र गुलाम मुस्तफा निवासी जन कल्याण अस्पताल के पास मेन बाजार रुद्रप्रयाग और समसु कमर पुत्र शब्बीर अहमद निवासी कस्बा मंडावर थाना मंडावर जिला बिजनौर को निजी वाहन से एम्स ऋषिकेश भेजा। एसआई जगवीर सिंह सजवाण ने बताया कि कार सवार तीनों लोग बिजनौर से रुद्रप्रयाग जा रहे थे। उन्होंने नीलकंठ बैराज बाइपास तिराहे के समीप कार पार्क की थी। हैंडब्रेक न लगा होने के कारण वाहन खाई में जा गिरा।