पिथौरागढ़। जिले में मंगलवार दोपहर 2:28 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। घरों के भीतर मौजूद लोग बाहर निकल गए। जिला मुख्यालय के अलावा मुनस्यारी, बंगापानी, थल, नाचनी, मुवानी, डीडीहाट, गंगोलीहाट सहित जिले के सभी हिस्सों में भूकंप महसूस किया गया। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
इससे पहले रविवार को भी जिले में भूकंप आया था जिसका केंद्र बिंदु पिथौरागढ़ जनपद था। लगातार आ रहे भूकंप से लोगों में भय का माहौल है। पिथौरागढ़ के बैंक रोड पर काम करने वाले नीरज सिंह ने बताया कि जिस समय भूकंप का झटका आया वह तीसरी मंजिल पर थे। भूकंप से पंखा, अलमारी सहित सभी सामान हिलने लगा था। सीढ़ियों से नीचे उतरने तक सामान्य हो गया था।
भूकंप के झटके लगातार आने से डर बना रहता है। बंगापानी आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। किसी तरह का नुकसान न हो इसे देखते हुए भूकंप आते ही घर से बाहर भागना पड़ता है। -चंद्र सिंह महर, होटल व्यवसायी बंगापानी।
बार-बार भूकंप आने से अनहोनी की आशंका बनी रहती है। तीन दिन में दो बार भूकंप आ चुका है। आज भी जब भूकंप आया तो सुरक्षा के लिए बाहर निकलना पड़ा। -कुंती देवी, नाचनी।
आपदा प्रबंधन विभाग के पास मौजूद हैं हर तरह के उपकरण
पिथौरागढ़। प्रशासन की ओर से आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के पास जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। तैयारियों का जायजा मॉकड्रिल के माध्यम से किया जाता है। इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर भूकंप के समय किस तरह की सावधानी बरती जाय इसका प्रशिक्षण दिया गया है। प्राथमिक उपचार की जानकारी भी स्कूली बच्चों से लेकर स्वयंसेवकों को दी गई है। आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने बताया कि भूकंप आने पर किसी तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए कटर, रोप सहित सभी तरह के उपकरण उपलब्ध हैं। संवाद