लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Pithoragarh News ›   Earth shook due to earthquake, people came out of their homes

Pithoragarh News: भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग

Haldwani Bureau हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Tue, 24 Jan 2023 10:48 PM IST
Earth shook due to earthquake, people came out of their homes
पिथौरागढ़। जिले में मंगलवार दोपहर 2:28 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। घरों के भीतर मौजूद लोग बाहर निकल गए। जिला मुख्यालय के अलावा मुनस्यारी, बंगापानी, थल, नाचनी, मुवानी, डीडीहाट, गंगोलीहाट सहित जिले के सभी हिस्सों में भूकंप महसूस किया गया। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

इससे पहले रविवार को भी जिले में भूकंप आया था जिसका केंद्र बिंदु पिथौरागढ़ जनपद था। लगातार आ रहे भूकंप से लोगों में भय का माहौल है। पिथौरागढ़ के बैंक रोड पर काम करने वाले नीरज सिंह ने बताया कि जिस समय भूकंप का झटका आया वह तीसरी मंजिल पर थे। भूकंप से पंखा, अलमारी सहित सभी सामान हिलने लगा था। सीढ़ियों से नीचे उतरने तक सामान्य हो गया था।

भूकंप के झटके लगातार आने से डर बना रहता है। बंगापानी आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। किसी तरह का नुकसान न हो इसे देखते हुए भूकंप आते ही घर से बाहर भागना पड़ता है। -चंद्र सिंह महर, होटल व्यवसायी बंगापानी।
बार-बार भूकंप आने से अनहोनी की आशंका बनी रहती है। तीन दिन में दो बार भूकंप आ चुका है। आज भी जब भूकंप आया तो सुरक्षा के लिए बाहर निकलना पड़ा। -कुंती देवी, नाचनी।
आपदा प्रबंधन विभाग के पास मौजूद हैं हर तरह के उपकरण
पिथौरागढ़। प्रशासन की ओर से आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के पास जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। तैयारियों का जायजा मॉकड्रिल के माध्यम से किया जाता है। इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर भूकंप के समय किस तरह की सावधानी बरती जाय इसका प्रशिक्षण दिया गया है। प्राथमिक उपचार की जानकारी भी स्कूली बच्चों से लेकर स्वयंसेवकों को दी गई है। आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने बताया कि भूकंप आने पर किसी तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए कटर, रोप सहित सभी तरह के उपकरण उपलब्ध हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;