लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Pithoragarh News ›   करंट लगने से बालक झुलसा लोगों में ऊर्जा निगम के खिलाफ रोष

करंट लगने से बालक झुलसा लोगों में ऊर्जा निगम के खिलाफ रोष

Haldwani Bureau हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Fri, 05 Jul 2019 10:56 PM IST
करंट लगने से बालक झुलसा लोगों में ऊर्जा निगम के खिलाफ रोष
कनालीछीना (पिथौरागढ़)। कनालीछीना के ख्वांतड़ी गांव में बिजली के पोल में फैल करंट लगने से एक बालक बुरी तरह से झुलस गया। बच्चे का एसटीएच हल्द्वानी में उपचार चल रहा है। झुलसने के कारण बच्चे का हाथ काटने की नौबत आ चुकी है। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्षेत्रवासियों ने विद्युत सब स्टेशन को ठेकेदारी प्रथा से हटाने की मांग की है।


दो दिन पहले ख्वांतड़ी गांव के पुनाती निवासी अशोक कुमार का 12 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार साथियों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान जैसे ही उसने हाईटेंशन लाइन के पोल को छुआ करंट लगने से वह झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसने के कारण उसे एसटीएच हल्द्वानी ले जाया गया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, बिजली के पोलों में करंट दौड़ने को विभाग की लापरवाही बताते हुए लोगों ने पीड़ित बालक के परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है। ग्राम प्रधान केदार सामंत ने बताया कि कई स्थानों पर बिजली की लाइनें खतरा बनी हुई हैं। तार झूल रहे हैं। दो साल से इसकी सूचना ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों को दे रहे हैं। इसके बावजूद विभाग आंखें मूंदकर बैठा है।


ग्रामीण मनोज कुमार, रघुवर राम, हरी राम, निर्मला देवी, बसंती देवी, आशा देवी, माया देवी का कहना है कि बिजली के तार पेड़ों और खेतों में झूल रहे हैं। करंट लगने के भय से महिलाओं ने जानवरों के लिए चारा काटना भी बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने शीघ्र बिजली की लाइनों को दुरुस्त नहीं करने और प्रभावित परिवार को मुआवजा नहीं देने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। इस मामले में ऊर्जा निगम के अवर अभियंता भीम राम का कहना है कि पेड़ों की लॉपिंग की जिम्मेदारी ठेकेदार की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;