पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने 2.6 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात कोतवाल ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में एंटी ड्रग्स टास्कफोर्स, एसओजी और कोतवाली पुलिस गश्त पर थी। चंद तिराहे के पास चेकिंग के दौरान विनोद सिंह के पास से 2.6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। स्मैक मिलने पर उसे हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया, जहां पर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली ने बताया कि स्मैक के साथ पकड़ा गया युवक मूल रूप से पांखू क्षेत्र निवासी है और वर्तमान में वह नोएडा में रहता था। टीम में प्रकाश मेहरा, हेम तिवारी, हीरा सिंह डांगी, विकास कुमार, अनिल मर्तोलिया, राजकुमार, संदीप पंत, बलवंत वल्दिया शामिल रहे।