हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में जल्द ही कॉमन गर्ल्स रूम, बास्केटबाल कोर्ट, रिसर्च रूम और कंप्यूटर डाटा सेंटर समेत विभिन्न कक्षों का निर्माण शुरू होगा। महाविद्यालय के विकास कार्यों के लिए रूसा ने दो करोड़ रुपये मंजूर किए है, जिसकी पहली किस्त एक करोड़ रुपये महाविद्यालय प्रशासन को प्राप्त हो गए हैं। बुधवार को शासन की ओर से कार्यदायी संस्था मंडी परिषद के अभियंता ने कॉलेज परिसर में निर्माण कार्यों के लिए प्रस्तावित स्थानों का निरीक्षण कर पैमाइश की।
एमबीपीजी कॉलेज में 12 हजार से अधिक छात्रसंख्या होने के बावजूद यहां कॉमन गर्ल्सरूम न होने से छात्राओं को परेशानी होती है। रूसा के तहत दो करोड़ रुपये स्वीकृत होने पर महाविद्यालय प्रशासन ने सबसे पहले प्रस्तावित निर्माण कार्यों में कॉमन गर्ल्स रूम का प्रस्ताव तैयार किया, जिसे रूसा से मंजूरी भी मिल गई है। प्राचार्य डॉ. बीना खंडूरी ने बताया कि रूसा से कराए जाने वाले कार्यों की देखरेख के लिए कमेटी बना दी है। शासन की ओर से नामित कार्यदायी संस्था मंडी परिषद के अवर अभियंता मुदित जोशी ने महाविद्यालय पहुंच कर निर्माण कार्यों के लिए प्रस्तावित भूमि की पैमाइश की। कार्यदायी संस्था मंडी परिषद से योजना के तहत पहले अनुबंध किया जाएगा फिर कार्य शुरू होगा। इस दौरान रूसा कमेटी के डॉ. गोविंद पाठक, डॉ. टीसी पांडे, डॉ. पुष्कर गौड़, डा. एचएस भाकुनी आदि थे।
कर्मचारी परीक्षा ड्यूटी में, लाइब्रेरी का काम ठप
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में बुधवार को सेमेस्टर परीक्षा में लाइब्रेरी के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगने से वहां किताबों के वितरण का कार्य ठप हो गया। लाइब्रेरी में असिस्टेंट लाइब्रेरियन समेत कुल आठ कर्मचारी कार्यरत हैं, मगर बुधवार को बीए, बीकॉम, बीएससी पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण कर्मचारियों की भी परीक्षा कक्षों में ड्यूटी लगा दी गई। असिस्टेंट लाइब्रेरियन दान सिंह मेहरा खुद ड्यूटी में थे।
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में जल्द ही कॉमन गर्ल्स रूम, बास्केटबाल कोर्ट, रिसर्च रूम और कंप्यूटर डाटा सेंटर समेत विभिन्न कक्षों का निर्माण शुरू होगा। महाविद्यालय के विकास कार्यों के लिए रूसा ने दो करोड़ रुपये मंजूर किए है, जिसकी पहली किस्त एक करोड़ रुपये महाविद्यालय प्रशासन को प्राप्त हो गए हैं। बुधवार को शासन की ओर से कार्यदायी संस्था मंडी परिषद के अभियंता ने कॉलेज परिसर में निर्माण कार्यों के लिए प्रस्तावित स्थानों का निरीक्षण कर पैमाइश की।
एमबीपीजी कॉलेज में 12 हजार से अधिक छात्रसंख्या होने के बावजूद यहां कॉमन गर्ल्सरूम न होने से छात्राओं को परेशानी होती है। रूसा के तहत दो करोड़ रुपये स्वीकृत होने पर महाविद्यालय प्रशासन ने सबसे पहले प्रस्तावित निर्माण कार्यों में कॉमन गर्ल्स रूम का प्रस्ताव तैयार किया, जिसे रूसा से मंजूरी भी मिल गई है। प्राचार्य डॉ. बीना खंडूरी ने बताया कि रूसा से कराए जाने वाले कार्यों की देखरेख के लिए कमेटी बना दी है। शासन की ओर से नामित कार्यदायी संस्था मंडी परिषद के अवर अभियंता मुदित जोशी ने महाविद्यालय पहुंच कर निर्माण कार्यों के लिए प्रस्तावित भूमि की पैमाइश की। कार्यदायी संस्था मंडी परिषद से योजना के तहत पहले अनुबंध किया जाएगा फिर कार्य शुरू होगा। इस दौरान रूसा कमेटी के डॉ. गोविंद पाठक, डॉ. टीसी पांडे, डॉ. पुष्कर गौड़, डा. एचएस भाकुनी आदि थे।
कर्मचारी परीक्षा ड्यूटी में, लाइब्रेरी का काम ठप
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में बुधवार को सेमेस्टर परीक्षा में लाइब्रेरी के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगने से वहां किताबों के वितरण का कार्य ठप हो गया। लाइब्रेरी में असिस्टेंट लाइब्रेरियन समेत कुल आठ कर्मचारी कार्यरत हैं, मगर बुधवार को बीए, बीकॉम, बीएससी पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण कर्मचारियों की भी परीक्षा कक्षों में ड्यूटी लगा दी गई। असिस्टेंट लाइब्रेरियन दान सिंह मेहरा खुद ड्यूटी में थे।