विज्ञापन

कोटद्वार

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

भवन के कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े, दो गिरफ्तार

कोटद्वार। गोविंदनगर में भवन के कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस ने शांति भंग की आशंका को देखते हुए दोनों पक्षों के दो युवकों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है।
बाजार चौकी प्रभारी सतेंद्र भंडारी ने बताया कि रविवार सुबह जानकारी मिली कि गोविंदनगर में भवन के कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के प्रियांश उर्फ काकू पुत्र स्व. आरपी वार्ष्णेय और अर्पित पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार कर धारा 151 में उनका चालान कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने कुछ समय पूर्व गोविंदनगर में मकान खरीदा। मकान की रजिस्ट्रियां रेनू वार्णेय और सुषमा गुप्ता के नाम पर हैं। दोनों पक्षों के बीच मकान के कब्जे को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। मामले में जहां प्रियांश वार्ष्णेय का कहना है कि वे गत 28 वर्षों से मकान में रह रहे हैं।
भंडारी ने बताया कि रविवार सुबह ओम प्रकाश गुप्ता 40-50 लोगों के साथ पहुंचे और उनके घर के सभी कमरों के कुंदे तोड़ दिए। इस दौरान उन्होंने प्रियांश के साथ मारपीट भी की। वहीं दूसरी ओर ओमप्रकाश गुप्ता ने उन पर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि आरपी वार्ष्णेय और वह अच्छे दोस्त थे। इस दौरान उन्होंने गोविंदनगर में एक भवन को खरीदा। भवन की रजिस्ट्रियां उनकी पत्नियों के नाम पर हैं। आरपी वार्ष्णेय का परिवार उक्त भवन पर रहता है, जबकि वह परिवार समेत बरेली में रहते हैं। वह भवन में कब्जे को लेकर गत कई सालों से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आरपी वार्ष्णेय का परिवार उन्हें कब्जा नहीं दे रहा है। मामले में दोनों पक्षों के बीच दो बार समझौता हो चुका है। समझौते के तहत आरपी वार्ष्णेय के पुत्र ने 42 लाख रुपये में उनके हिस्से की प्रापर्टी खरीदना तय किया, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने उन्हें रकम नहीं दी, जिससे मामला नहीं सुलझ सका।

-फोटो
... और पढ़ें

भंडारे की लाइन में लगी दो महिलाओं में मारपीट

कोटद्वार। रविवार को यूपी के जिला बिजनौर से कोटद्वार श्री सिद्धबाबा के दर्शन को आई दो महिलाओं में भंडारे की लाइन में जल्दी से प्रसाद लेने की होड़ में मारपीट हो गई। घटना की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गई। लाइन में खड़े अन्य श्रद्धालुओं ने बीच बचाव कर दोनों महिलाओं को छुड़ाया।
श्री सिद्धबली मंदिर समिति की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को श्री सिद्धबाबा के दर्शन को मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भंडारे के लिए भी श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। इस दौरान यूपी के जिला बिजनौर से आई दो महिलाओं में भंडारे की लाइन में जल्दी से प्रसाद लेने के होड़ में बोलचाल शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों की बीच मारपीट होने लगी। मामला शांत नहीं होने पर लाइन में खड़े अन्य श्रद्धालुओं ने बीच बचाव कर दोनों महिलाओं को छुड़ाकर मामला शांत किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

-फोटो
... और पढ़ें

बेटे ने बाप पर किया खुखरी से हमला, गिरफ्तार

बैजरो। बीरोंखाल ब्लॉक के ग्राम मैठाणा में एक बेटे ने अपने पिता पर खुखरी से हमला कर उसे घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त खुखरी को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां न्यायालय के निर्देश पर उसे पौड़ी जेल भेज दिया है।
थलीसैंण थाने के एसआई मनोज गैरोला ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह साढ़े नौ बजे बीरोंखाल ब्लॉक के ग्राम मैठाणा निवासी शिव सिंह (61) पर उनके पुत्र बलवीर सिंह ने खुखरी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उनके हाथ व कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं। बलवीर ने अपने पिता को पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी है। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को फोन पर दी। सूचना पर पुलिस ने गांव में दबिश देकर आरोपी बलवीर सिंह को हमले में प्रयुक्त खुखरी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां न्यायालय के निर्देश पर उसे पौड़ी जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी बलवीर सिंह पूर्व में भी जेल जा चुका है। वह परिवार के साथ कई बार मारपीट कर चुका है।
... और पढ़ें

उत्तराखंड: स्टार्ट कार को सड़क किनारे खड़ा कर स्ब्जी खरीदने लगा, पीछे मुड़ा तो गायब हो गई गाड़ी

देवीरोड पर तड़ियाल चौक पर फिल्मी अंदाज में एक कार चोरी हो गई। स्टार्ट कार को सड़क किनारे खड़ा कर कार मालिक पास ही सब्जी खरीद रहा था। वह सब्जी लेकर मुड़ा तो कार गायब थी। पुलिस कार की तलाश में जुट गई है।

कार मालिक मोहन राणा टाटा मोटर्स में प्रबंधक हैं 
घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है। कार मालिक मोहन राणा पुत्र हरिशरण निवासी संभल जिला मुरादाबाद में टाटा मोटर्स में प्रबंधक है। कोटद्वार भाबर में आजकल वह मकान का निर्माण करा रहा है। शुक्रवार शाम को वह कार से कोटद्वार आया।
 
सब्जी खरीदकर जैसे ही वह पीछे मुड़ा तो कार गायब थी
देवीरोड पर तड़ियाल चौक के पास उसने कार खड़ी कर उसे स्टार्ट मोड पर छोड़ दिया और सब्जी खरीदने लगा। सब्जी खरीदकर जैसे ही वह पीछे मुड़ा तो कार गायब थी। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने यूपी बार्डर और इससे आगे नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कार का पता नहीं चला।

थाने में घटना की लिखित सूचना दी
कार मालिक ने बताया कि कार में उसके दो मोबाइल, एक लेपटॉप, 85 हजार रुपये नकद भी थे। यह पैसा वह मकान के ठेकेदार को देने के लिए लाया था। बताया कि थाने में घटना की लिखित सूचना दे दी गई है। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कार की तलाश के लिए टीम लगा दी गई है। क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले गए हैं।

चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
तड़ियाल चौक के पास के सीसीटीवी फुटेज से अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। कार चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी पौड़ी गढ़वाल पी. रेणुका देवी ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है। उम्मीद है कि जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा।
... और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

कोटद्वार: टाइल्स कारोबारी के घर डकैती में शामिल सातवें बदमाश को पुलिस ने रिमांड पर लिया, बरामद किया सामान

उत्तराखंड में कोटद्वार के सिताबपुर में 25 दिसंबर को टाइल्स कारोबारी के घर हुई डकैती में शामिल सातवें बदमाश अंकित की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया सामान और डकैती में प्रयोग किए हथियार बरामद कर लिए हैं। बदमाश अंकित के खिलाफ आईपीसी और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

25 दिसंबर को हथियारबंद बदमाशों ने हरिद्वार के टाइल्स कारोबारी प्रमोद कुमार के सिताबपुर कोटद्वार स्थित आवास पर डकैती डाली थी। टाइल्स कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। घटना के नौ दिन बाद पुलिस ने पांच बदमाशों को मुजफ्फरनगर (यूपी) से गिरफ्तार किया था जबकि डकैती के मास्टरमाइंड प्रवीण प्रजापति को 11 जनवरी को शामली (यूपी) से गिरफ्तार किया था। 

कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि डकैती में शामिल सातवां बदमाश अंकित पुंडीर निवासी बिरालसी, थाना चरथावल, जिला मुजफ्फरनगर (यूपी) जो किसी अभियोग में जिला कारागार मुजफ्फरनगर में बंद है। उसे अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार से रिमांड पर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर मंगलवार को चिलरखाल से आगे जंगल में डकैती में उपयोग एक तमंचा, 315 बोर, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद कोटद्वार से भागते समय अंकित ने हथियारों को जंगल में फेंक दिया था। उसकी निशानदेेही पर उसके मुजफ्फरनगर स्थित घर से लूटे गए जेवरात और नकदी भी बरामद की गई है।  लूट का शत प्रतिशत सामान बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम में कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल चेतन सिंह, कुलदीप, सुनित कुमार और गजेंद्र शामिल थे। 

पैसों के लालच में डकैती में हुआ शामिल
पूछताछ के दौरान आरोपी अंकित पुंडीर ने बताया कि प्रवीण प्रजापति ने लॉकडाउन से पहले राजकुमार से उसकी मुलाकात कराई थी। पैसों के लालच में उसने राजकुमार और अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रवीण प्रजापति के रिश्तेदार प्रमोद कुमार के घर पर डकैती डालने की योजना बनाई थी।
... और पढ़ें

उत्तराखंड: मूकबधिर युवती से फौजी और युवक ने किया दुष्कर्म, आठ महीने की गर्भवती होने पर खुला मामला

उत्तराखंड की कोटद्वार तहसील के एक गांव में 21 वर्षीय मूकबधिर युवती से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना का पता तब चला जब पेट दर्द की शिकायत पर परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। युवती आठ माह की गर्भवती बताई जा रही है।

परिजनों की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने गांव के ही एक फौजी सहित दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएम के आदेश पर मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया है।

पटवारी सर्किल लंगूर पल्ला-1 के राजस्व उपनिरीक्षक अमित नेगी के अनुसार पीड़िता के पिता की ओर से मामले में गत नौ जुलाई को राजस्व पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर में गांव के दो युवकों पर पीड़िता के साथ दुराचार करने का आरोप लगाया है।
... और पढ़ें

हॉलीवुड मूवी देखकर युवक ने बनाया था बैंक लूटने का प्लान, 60 बीघा जमीन और वेडिंग प्वाइंट का है मालिक 

उत्तराखंड की कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने गत 15/16 सितंबर की रात जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) की मुख्य शाखा में सेंधमारी कर स्ट्रांग रूम तोड़कर चोरी के प्रयास के मामले का खुलासा कर दिया है।

इस मामले में पुलिस ने यूपी के बिजनौर जिले के मंडावली निवासी एक अमीरजादे युवक को बैंक से चुराई गई दो बंदूकों और घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि युवक ने बैंक के 20 लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए हॉलीवुड फिल्म स्टाइल में चोरी का प्रयास किया था। चोरी का आइडिया भी उसे हॉलीवुड की एक एक्शन मूवी से मिला। 

बुधवार को बैंक में स्ट्रांग रूम तोड़कर चोरी के प्रयास और बंदूक चोरी के मामले का खुलासा करने के लिए एसएसपी पौड़ी दिलीप सिंह कुंवर कोटद्वार पहुंचे। उन्होंने बताया कि 15/16 सितंबर की रात को बदरीनाथ मार्ग स्थित जिला सहकारी बैंक में विंडो एसी तोड़कर बैंक के अंदर घुसकर स्ट्रांग रूम तोड़ने के प्रयास और बैंक की दो बंदूकों के चोरी के आरोप में यूपी के बिजनौर जिले के ग्राम सफियाबाद मंडावली निवासी विकुल राठी (31) पुत्र नरेंद्र सिंह को जाफराबाद के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई दोनों बंदूकों और दीवार काटने के अन्य औजारों को बरामद कर लिया गया है। 
... और पढ़ें

घूमने निकला था प्रेमी जोड़ा, शादी के लिए दबाव बनाया तो प्रेमी ने प्रेमिका को खाई में दे दिया धक्का

उत्तराखंड के कोटद्वार में नजीबाबाद थाना पुलिस ने एक सप्ताह से लापता चल रही एक युवती का शव उसके प्रेमी की निशानदेही पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच खाई से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि प्रेमी और प्रेमिका एक सप्ताह पूर्व कोटद्वार और दुगड्डा घूमने आए थे।

यहां शादी के लिए दबाव बनाने पर प्रेमी ने खाई में धकेलकर उसकी हत्या कर दी। नजीबाबाद पुलिस ने कोटद्वार पुलिस की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतका का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। 

पौड़ी के एएसपी पीके राय ने बताया कि सोमवार शाम यूपी के बिजनौर जिले के थाना नजीबाबाद की पुलिस टीम एक युवक को लेकर कोटद्वार पहुंची। बताया कि नजीबाबाद के पास मड़गा गांव निवासी योगेश पुत्र बिजेंद्र सिंह ने अपनी प्रेमिका की खाई में धकेलकर हत्या कर दी।
... और पढ़ें

कोतवाली से कुछ दूर बैंक का एसी उखाड़कर अंदर घुसे चोर, कुछ नहीं मिला तो उठाकर ले गए दो बंदूक

उत्तराखंड के कोटद्वार में कोतवाली से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में घुसकर चोरों ने बैंक को लूटने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। चोर बैंक में रखी दो बंदूकें ले उड़े।

घटना का पता सोमवार सुबह छह बजे तब चला, जब सफाई कर्मी बैंक में साफ-सफाई के लिए पहुंचा। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने बैंक का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। शाखा प्रबंधक की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पौड़ी जिले की मुख्य शाखा होने के कारण इस चेस्ट ब्रांच में करोड़ों रुपये की नकदी रखी जाती है। 

बदरीनाथ मार्ग पर तहसील और एसडीएम आवास के सामने स्थित जिला सहकारी बैंक की चेस्ट ब्रांच में रविवार की रात चोर बैंक लूटने के इरादे से घुस गए। चोरों ने बैंक के पीछे की ओर लगे विंडो एसी को उखाड़कर और दीवार को काटकर बैंक के भीतर प्रवेश किया।
... और पढ़ें

कोटद्वार: झंडीचौड़ के जंगल में यूपी के डिप्टी रेंजर ने युवती से की छेड़छाड़, हंगामा

यूपी से सटे झंडीचौड़ पश्चिमी के जंगल में एक युवती से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने यूपी के बिजनौर डिवीजन के एक डिप्टी रेंजर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। घर लौटकर युवती ने परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।

गुस्साए ग्रामीणों ने वन चौकी में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और आरोपी वन कर्मी की धुनाई कर डाली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कलालघाटी चौकी के पुलिस कर्मियों ने वन कर्मी को लोगों से बचाया और उसे चौकी ले आए।

कलालघाटी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा ने बताया कि झंडीचौड़ पश्चिमी की एक युवती ने यूपी के बिजनौर वन प्रभाग की साहनपुर रेंज में तैनात एक डिप्टी रेंजर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि युवती वन चौकी के पास जंगल में शौच करने गई थी। घटना करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। मामला यूपी के बिजनौर जिले का होने के कारण इसकी सूचना बिजनौर जिले के मंडावर थाने को दी गई।

वहां से मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर इसे उत्तराखंड के कोटद्वार थाने का क्षेत्राधिकार बताया। इसके बाद कलालघाटी पुलिस आरोपी को लेकर कलालघाटी चौकी आ गई। देर शाम तक चौकी में भी क्षेत्र के सैकड़ों लोग जमा हो गए थे। चौकी इंचार्ज ने बताया कि तहरीर का इंतजार किया जा रहा है, इसके बाद ही कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
... और पढ़ें

उत्तराखंड: 10 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, टुकड़ों में मिला शव, दो युवक गिरफ्तार

सोमवार से उत्तराखंड के कोटद्वार में नगर निगम क्षेत्र से लापता चल रही 10 साल की बच्ची का शव बुधवार को टुकड़ों में बरामद होने से हड़कंप मच गया। मासूम से दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई थी।

शव झाड़ियों में फेंका गया था, जहां जानवरों के खाने से टुकड़ों में बंट गया। दोनों आरोपी बच्ची के परिजनों के परिचित थे, पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र से पांच अगस्त की शाम को घर से दुकान गई 10 साल की बच्ची लापता हो गई थी। मंगलवार तक उसका कुछ पता नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जानकारी दी।
... और पढ़ें
Election
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed