ब्यूरो/अमर उजाला, हरिद्वार
हरिद्वार संसदीय सीट एक बार फिर भाजपा ने अपने नाम कर दी। देर शाम घोषित किए गए चुनाव परिणामों में भाजपा के प्रत्याशी डा. रमेश पोखरियाल निशंक के सिर दूसरी बार सांसद का ताज सजा है। डा. निशंक ने कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व विधायक अंबरीष कुमार को 2 लाख 54 हजार 786 मतों से हराया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला और शहरी विकास मंत्री की विधानसभा हरिद्वार शहरी हरिद्वार संसदीय सीट के अंतर्गत आने के कारण इस सीट को काफी अहम माना जा रहा था। हरिद्वार में भाजपा की जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी, लेकिन फिर भी मुकाबला टक्कर का माना जा रहा था। बृहस्पतिवार को चुनाव परिणाम आते ही भाजपा के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा के प्रत्याशी डा. रमेश पोखरियाल निशंक को 661050 वोट पड़े, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी अंबरीष कुमार को 406264 वोट पड़े। कांग्रेस को यहां 2 लाख 54 हजार 786 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। इस सीट पर सपा-बसपा के गठबंधन में चुनाव लड़ रहे डा. अंतरिक्ष सैनी को 173169 वोट मिले, जबकि उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक के त्रिबिरेंद्र सिंह रावत को 3539, भारतीय सर्वोदय पार्टी के नरेंद्र चौहान को 935, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के फुरकान अली को 705, बहुजन मुक्ति पार्टी के भानपाल सिंह को 801, हिंदुस्तान निर्माण दल की रेनू को 884, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के ललित कुमार को 734, उत्तराखंड क्रांति दल के सुरेंद्र कुमार उपाध्याय को 1653 वोट मिले।
निर्दलीय प्रत्याशी आदिल को 1315, धर्मेंद्र को 1133, बचर सिंह को 1365, ठाकुर मनीष सिंह को 2910, शिशुपाल सिंह को 2549 वोट ही मिले। मतगणना स्थल पर सुबह से ही रौनक बनी हुई थी। दिनभर सभी दलों के कार्यकर्ता परिणाम जानने के लिए जुटे रहे। देर शाम परिणाम घोषित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद निशंक का जोरदार स्वागत किया। चुनाव आयोग की सख्ती के कारण विजयी जुलूस तो नहीं निकाला जा सका लेकिन मतगणना स्थल पर ही डोल नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ता थिरकते रहे।