पंद्रह दिन बीतने के बाद भी केदारघाटी में फैले सभी शवों का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। जिन पुलिस अफसरों को जिम्मा दिया, वे लौट आए। शव सड़ रहे हैं।
इस मामले में फजीहत शुरू होने के बाद सरकार ने 200 लोगों की टीम भेजने का फैसला लिया है।
बीमारी फैलने की सूचना नहींमीडिया से बातचीत में सीएम विजय बहुगुणा ने कहा कि केदारघाटी समेत प्रदेश में कहीं से भी संक्रामक बीमारियां फैलने की सूचना नहीं है। केदारनाथ में श्रद्धालुओं के शवों का पूरे सम्मान के साथ दाह संस्कार हो रहा है।
उन्होंने कहा है कि 200 लोगों की टीम वहां भेजी जा रही है। केदारघाटी को पूरी तरह साफ करने का काम यह टीम करेगी।
उत्तराखंड की पल-पल की अपडेटवहां पेयजल और बिजली आदि की बहाली का काम तेज किया जा रहा है। राहत और शवों के दाह संस्कार में देरी के कारणों की पड़ताल के सवाल पर सीएम ने कहा कि राहत कार्य खत्म होने के बाद सभी पहलुओं की जांच कराई जाएगी।
रामबाड़ा में भेजी जाएगी अलग टीमसीएम ने कहा कि रामबाड़ा में अलग से टीम भेजी जा रही है। वहां पड़े शवों का भी दाह संस्कार कराकर पूरे क्षेत्र को साफ किया जाएगा। चारधाम यात्रा में आपदा के बाद से लापता लोगों को 30 दिन बाद मृत मान लिया जाएगा। उनके परिजनों के एफिडेविट का वेरिफिकेशन कराने के बाद मुआवजा दिया जाएगा।
दूसरे राज्यों के लापता श्रद्धालुओं की सूची संबंधित राज्य के मुख्य सचिव से वेरिफाई कराकर उन्हीं के माध्यम से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।
पंद्रह दिन बीतने के बाद भी केदारघाटी में फैले सभी शवों का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। जिन पुलिस अफसरों को जिम्मा दिया, वे लौट आए। शव सड़ रहे हैं।
इस मामले में फजीहत शुरू होने के बाद सरकार ने 200 लोगों की टीम भेजने का फैसला लिया है।
बीमारी फैलने की सूचना नहीं
मीडिया से बातचीत में सीएम विजय बहुगुणा ने कहा कि केदारघाटी समेत प्रदेश में कहीं से भी संक्रामक बीमारियां फैलने की सूचना नहीं है। केदारनाथ में श्रद्धालुओं के शवों का पूरे सम्मान के साथ दाह संस्कार हो रहा है।
उन्होंने कहा है कि 200 लोगों की टीम वहां भेजी जा रही है। केदारघाटी को पूरी तरह साफ करने का काम यह टीम करेगी।
उत्तराखंड की पल-पल की अपडेट
वहां पेयजल और बिजली आदि की बहाली का काम तेज किया जा रहा है। राहत और शवों के दाह संस्कार में देरी के कारणों की पड़ताल के सवाल पर सीएम ने कहा कि राहत कार्य खत्म होने के बाद सभी पहलुओं की जांच कराई जाएगी।
रामबाड़ा में भेजी जाएगी अलग टीम
सीएम ने कहा कि रामबाड़ा में अलग से टीम भेजी जा रही है। वहां पड़े शवों का भी दाह संस्कार कराकर पूरे क्षेत्र को साफ किया जाएगा। चारधाम यात्रा में आपदा के बाद से लापता लोगों को 30 दिन बाद मृत मान लिया जाएगा। उनके परिजनों के एफिडेविट का वेरिफिकेशन कराने के बाद मुआवजा दिया जाएगा।
दूसरे राज्यों के लापता श्रद्धालुओं की सूची संबंधित राज्य के मुख्य सचिव से वेरिफाई कराकर उन्हीं के माध्यम से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।