लोहाघाट से दिल्ली के लिए चलने वाली सुबह की ठप पड़ी बस सेवा को चालू करने की मांग को लेकर रोड़वेज के ?
- फोटो : LOHAGHAT
दो माह से बंद है दिल्ली बस, मुसाफिर परेशान
लोगों ने वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी को ज्ञापन दिया, बस सेवा सुचारु करने की मांग की
संवाद न्यूज एजेंसी
लोहाघाट (चंपावत)। लोहाघाट से दिल्ली जाने वाली सुबह 7.30 बजे वाली बस सेवा दो माह से बंद होने से लोगों में नाराजगी है। इसे लेकर मंगलवार को नागरिकों ने वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी को ज्ञापन दे जल्द बस सेवा सुचारु करने की मांग की है। सेवा शुरू नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष सतीश मुरारी और राज्य आंदोलनकारी राजेंद्र गड़कोटी के नेतृत्व में लोगों ने इस बस सेवा को सुचारु करने की मांग को एसएसआई के जरिये मंडलीय प्रबंधक को ज्ञापन भेजा। कहा कि इस बस से लोगों को काफी सुविधाएं मिल रही थी। ज्ञापन देने वालों में विवेक ओली, डॉ. महेश ढेक, सुरेश सुतेड़ी, प्रकाश चंद्र, आनंद चिलकोटी आदि शामिल थे। एसएसआई बीसी आर्या का कहना है कि बसों की कमी के चलते दिल्ली के लिए सुबह बस सेवा संचालित करने में दिक्कत आ रही हैं। कुछ बसें आनी हैं। उसके बाद सुबह की दिल्ली सेवा को फिर से सुचारु कर दिया जाएगा।
फोटो 18 एलएचजी04पी