बनबसा। शारदा बैराज चौकी पर नेपाल की ओर से संदेहास्पद स्थिति में आ रहे दो युवकों की पुलिस ने तलाशी ली तो उनके बैग में 72 डिब्बे विदेशी डब कंडीशनर (क्रीम) के मिले। नेपाल बंद के चलते उनके पास क्रीम कहां से आई इस बाबत वे पूछताछ में पुलिस को कुछ भी बताने में असमर्थ रहे। शारदा बैराज चौकी प्रभारी सीएस कन्याल ने बताया कि पीलीभीत के राजीव कालोनी निवासी हेमनाथ पुत्र खरगरी लाल एवं कुलदीप सिंह पुत्र पासीराम के पास 36-36 डब कंडीशनर के डिब्बे बरामद हुए, जिनकी कीमत 10500 रुपये आंकी गई है। पूछताछ में दोनों युवकों ने कंडीशनर के डिब्बे भारत में बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनाें युवकों को मय सामान के कस्टम के सुपुर्द कर दिया। कस्टम ने सामान सीज कर युवकों को छोड़ दिया है।
बनबसा। शारदा बैराज चौकी पर नेपाल की ओर से संदेहास्पद स्थिति में आ रहे दो युवकों की पुलिस ने तलाशी ली तो उनके बैग में 72 डिब्बे विदेशी डब कंडीशनर (क्रीम) के मिले। नेपाल बंद के चलते उनके पास क्रीम कहां से आई इस बाबत वे पूछताछ में पुलिस को कुछ भी बताने में असमर्थ रहे। शारदा बैराज चौकी प्रभारी सीएस कन्याल ने बताया कि पीलीभीत के राजीव कालोनी निवासी हेमनाथ पुत्र खरगरी लाल एवं कुलदीप सिंह पुत्र पासीराम के पास 36-36 डब कंडीशनर के डिब्बे बरामद हुए, जिनकी कीमत 10500 रुपये आंकी गई है। पूछताछ में दोनों युवकों ने कंडीशनर के डिब्बे भारत में बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनाें युवकों को मय सामान के कस्टम के सुपुर्द कर दिया। कस्टम ने सामान सीज कर युवकों को छोड़ दिया है।