पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बागेश्वर। कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने मानसून से पूर्व तैयारियों को लेकर सभी जिलों के डीएम को वीडियो कांफ्रेंस में जरूरी दिशा निर्देश दिए। शनिवार को कलेक्ट्रेट एनआईसी भवन में वीसी हुई। इसमें कमिश्नर रौतेला ने कहा कि मानसून से पूर्व ही योजना बना तैयारियां की जाय।
मानसून में बंद होने वाली सड़कों को चिह्नित करने और तत्काल खोलने के लिए सड़कों में जेेसीबी प्रबंध के निर्देश दिए। बाढ़ एवं भू-कटाव संभावित क्षेत्रों को चिन्हीकरण कर स्थानीय लोगों को सूचित करें । जिन विभागों के पास धनराशि उपलब्ध नहीं है वह तत्काल उपलब्ध कराई जाए। वीसी में एसपी लोकेश्वर सिंह, सीडीओ एसएसएस पांगती, राहुल गोयल, प्रमोद कुमार, जयवर्धन शर्मा, योगेंद्र सिंह, बलवंत सिंह शाही, हरीश चंद्र सिंह रावत, अरुण वर्मा, शिखा सुयाल आदि मौजूद थीं।