सोमनाथ मैदान में भर्ती कार्यक्रमों की जानकारी हासिल करते ले. जनरल कलीटा। संवाद न्यूज एजेंसी
- फोटो : RANIKHET
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रानीखेत/अल्मोड़ा। सेना की ओपन भर्ती रैली के दूसरे चरण में बुधवार 24 फरवरी से अल्मोड़ा जिले के युवा किस्मत आजमाएंगे। पहले दिन अल्मोड़ा, भिकियासैंण तहसील के युवक दौड़ लगाएंगे। कोरोना रिपोर्ट को लेकर युवकों को अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा।
जिला प्रशासन ने कोरोना के लक्षण (सिर दर्द, सर्दी, जुकाम) वाले युवकों के लिए ही कोरोना जांच अनिवार्य की है। राजकीय अस्पताल, बेस अस्पताल में थर्मल स्क्रींनिंग के बाद युवाओं को फिट फॉर रन का सर्टिफिकेट जारी किया किया। वहीं 12 से अधिक युवाओं के रैपिड टेस्ट किए गए।
भर्ती के लिए युवकों से सेना ने 72 घंटे पूर्व की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मांगी है। अस्पतालों में जांच कराने के वाले युवकों की लंबी कतार देखते हुए जिला प्रशासन ने लक्षणविहीन युवकों को फिट फॉर रन का सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना जांच के लिए अस्पताल पहुंचे युवकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। तेज बुखार वाले युवकों का ही कोरोना टेस्ट कराया गया। एक दर्जन जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई।
बुधवार को सोमनाथ मैदान में अल्मोड़ा जिले के युवकों की भर्ती रैली शुरू होगी। रैली सुबह सात बजे से शुरू होगी। अल्मोड़ा और भिकियासैंण तहसील के युवक किस्मत आजमाएंगे। भर्ती अधिकारी कर्नल भाष्कर तोमर ने बताया कि अस्पताल यदि युवकों को फिट फॉर रन का सर्टिफिकेट जारी करेगा, तो वह युवक दौड़ में भाग ले सकेंगे।
ले. जनरल कलीटा ने किया भर्ती रैली का निरीक्षण
रानीखेत। सोमनाथ मैदान में मंगलवार को भर्ती के लिए दौड़ आयोजित नहीं की गई। इस दौरान दौड़ और शारीरिक नाप जोख में सफल युवकों का मेडिकल परीक्षण किया गया। भर्ती अधिकारी भाष्कर तोमर ने बताया कि दिल्ली से पहुंचे ले. जनरल आरपी कलीटा ने भर्ती रैली का निरीक्षण किया और युवकों का उत्साहवर्धन भी किया। उनके साथ कई सैन्य अधिकारी भी थे।
सेना भर्ती के लिए युवाओं को कोरोना जांच में छूट
अल्मोड़ा। सेना भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए आए युवाओं में अगर कोविड-19 या जुकाम के लक्षण नहीं होने पर कोरोना जांच की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। मंगलवार को बेस अस्पताल अल्मोड़ा में युवाओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें प्रमाणपत्र दिए गए। अब युवा इन प्रमाणपत्रों से रानीखेत में सेना भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। मंगलवार को बेस अस्पताल में 245 युवाओं की थर्मल स्क्रीनिंग करके उन्हें प्रमाणपत्र दिए गए। थर्मल स्क्रीनिंग करने वालों में रजनीश तिवारी, आशीष तिवारी, रविना दीपिका, प्रीति, रितिका, योगेश भोज, मयंक मेहता, वंदना आदि रहे।
11 कर्मियों को लगा टीका
अल्मोड़ा। जिले में कोरोना टीकाकरण जारी है। मंगलवार को जिले में कुल 11 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगा, जिसमें से अग्रिम पंक्ति के सात कार्मिकों को पहली डोज लगाई गई, जबकि चार स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीके की दूसरी डोज लगी।
रानीखेत/अल्मोड़ा। सेना की ओपन भर्ती रैली के दूसरे चरण में बुधवार 24 फरवरी से अल्मोड़ा जिले के युवा किस्मत आजमाएंगे। पहले दिन अल्मोड़ा, भिकियासैंण तहसील के युवक दौड़ लगाएंगे। कोरोना रिपोर्ट को लेकर युवकों को अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा।
जिला प्रशासन ने कोरोना के लक्षण (सिर दर्द, सर्दी, जुकाम) वाले युवकों के लिए ही कोरोना जांच अनिवार्य की है। राजकीय अस्पताल, बेस अस्पताल में थर्मल स्क्रींनिंग के बाद युवाओं को फिट फॉर रन का सर्टिफिकेट जारी किया किया। वहीं 12 से अधिक युवाओं के रैपिड टेस्ट किए गए।
भर्ती के लिए युवकों से सेना ने 72 घंटे पूर्व की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मांगी है। अस्पतालों में जांच कराने के वाले युवकों की लंबी कतार देखते हुए जिला प्रशासन ने लक्षणविहीन युवकों को फिट फॉर रन का सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना जांच के लिए अस्पताल पहुंचे युवकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। तेज बुखार वाले युवकों का ही कोरोना टेस्ट कराया गया। एक दर्जन जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई।
बुधवार को सोमनाथ मैदान में अल्मोड़ा जिले के युवकों की भर्ती रैली शुरू होगी। रैली सुबह सात बजे से शुरू होगी। अल्मोड़ा और भिकियासैंण तहसील के युवक किस्मत आजमाएंगे। भर्ती अधिकारी कर्नल भाष्कर तोमर ने बताया कि अस्पताल यदि युवकों को फिट फॉर रन का सर्टिफिकेट जारी करेगा, तो वह युवक दौड़ में भाग ले सकेंगे।
ले. जनरल कलीटा ने किया भर्ती रैली का निरीक्षण
रानीखेत। सोमनाथ मैदान में मंगलवार को भर्ती के लिए दौड़ आयोजित नहीं की गई। इस दौरान दौड़ और शारीरिक नाप जोख में सफल युवकों का मेडिकल परीक्षण किया गया। भर्ती अधिकारी भाष्कर तोमर ने बताया कि दिल्ली से पहुंचे ले. जनरल आरपी कलीटा ने भर्ती रैली का निरीक्षण किया और युवकों का उत्साहवर्धन भी किया। उनके साथ कई सैन्य अधिकारी भी थे।
सेना भर्ती के लिए युवाओं को कोरोना जांच में छूट
अल्मोड़ा। सेना भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए आए युवाओं में अगर कोविड-19 या जुकाम के लक्षण नहीं होने पर कोरोना जांच की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। मंगलवार को बेस अस्पताल अल्मोड़ा में युवाओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें प्रमाणपत्र दिए गए। अब युवा इन प्रमाणपत्रों से रानीखेत में सेना भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। मंगलवार को बेस अस्पताल में 245 युवाओं की थर्मल स्क्रीनिंग करके उन्हें प्रमाणपत्र दिए गए। थर्मल स्क्रीनिंग करने वालों में रजनीश तिवारी, आशीष तिवारी, रविना दीपिका, प्रीति, रितिका, योगेश भोज, मयंक मेहता, वंदना आदि रहे।
11 कर्मियों को लगा टीका
अल्मोड़ा। जिले में कोरोना टीकाकरण जारी है। मंगलवार को जिले में कुल 11 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगा, जिसमें से अग्रिम पंक्ति के सात कार्मिकों को पहली डोज लगाई गई, जबकि चार स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीके की दूसरी डोज लगी।