पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने भैंसियाछाना विकासखंड के दूरस्थ गांवों का पैदल भ्रमण कर जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने करीब 13 किमी पैदल चलकर त्रिनैली, बौढ़ा, धौलनेली और थिकलना गांवों का दौरा किया। इस दौरान 50 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के साथ ही 24 जुलाई को त्रिनैली में, 25 को धौलनैली और 26 को जाटुली में आधार कैंप लगाने के निर्देश दिए।
प्राथमिक स्कूल धौलनैली में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने मंगलता-त्रिनैली मोटर मार्ग की समस्या के बारे में बताया। डीएम ने लोनिवि के मुख्य अभियंता से फोन पर वार्ता कर एक सप्ताह के भीतर पंतनगर से लंबित फाइल और अन्य सड़कों की फाइलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। त्रिनैली में विद्युत और पेयजल संकट की समस्या पर उन्होंने जल संस्थान से जिला योजना में प्रस्ताव बनाने को कहा। जबकि विद्युत विभाग को एक हफ्ते के भीतर ट्रासंफार्मर बदलने और क्षतिग्रस्त लाइनों और पोलों को ठीक करने के निर्देश दिए। चौपाल में ग्रामीणों ने बारिश के कारण आ रही दिक्ततें और क्षतिग्रस्त आंतरिक मार्गों के बारे में डीएम को बताया।
उन्होंने खंड विकास अधिकारी को मनरेगा अनुपूरक में कार्य को प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में राशन की दुकान खोलने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता को धौलनेली पेयजल लाइन को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने 24 जुलाई को त्रिनैली में, 25 को धौलनैली और 26 को जाटुली में आधार कैंप लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान करीब 50 शिकायतें प्राप्त हुईं।
उन्होंने प्राथमिक स्कूल धौलनैली में बच्चों के बैठने के लिए चटाई खरीदने के लिए एक हजार रुपये और विशेष भोज के लिए सात सौ रुपये भी दिए। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष सहायता की संस्तुति करने के साथ ही समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन प्रकरणों को एक हफ्ते के भीतर ठीक कराने के निर्देश दिए। भ्रमण में परियोजना अधिकारी डीडी पंत, तहसीलदार प्रयाग दत्त सनवाल, बीडीओ केआर आर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी एचबी चंद, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी के अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल, हरीश रौतेला, अजीत तिवारी समेत जल संस्थान, लोनिवि पेयजल निगम आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
-
फोटो- 19एएलएम06पी
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने भैंसियाछाना विकासखंड के दूरस्थ गांवों का पैदल भ्रमण कर जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने करीब 13 किमी पैदल चलकर त्रिनैली, बौढ़ा, धौलनेली और थिकलना गांवों का दौरा किया। इस दौरान 50 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के साथ ही 24 जुलाई को त्रिनैली में, 25 को धौलनैली और 26 को जाटुली में आधार कैंप लगाने के निर्देश दिए।
प्राथमिक स्कूल धौलनैली में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने मंगलता-त्रिनैली मोटर मार्ग की समस्या के बारे में बताया। डीएम ने लोनिवि के मुख्य अभियंता से फोन पर वार्ता कर एक सप्ताह के भीतर पंतनगर से लंबित फाइल और अन्य सड़कों की फाइलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। त्रिनैली में विद्युत और पेयजल संकट की समस्या पर उन्होंने जल संस्थान से जिला योजना में प्रस्ताव बनाने को कहा। जबकि विद्युत विभाग को एक हफ्ते के भीतर ट्रासंफार्मर बदलने और क्षतिग्रस्त लाइनों और पोलों को ठीक करने के निर्देश दिए। चौपाल में ग्रामीणों ने बारिश के कारण आ रही दिक्ततें और क्षतिग्रस्त आंतरिक मार्गों के बारे में डीएम को बताया।
उन्होंने खंड विकास अधिकारी को मनरेगा अनुपूरक में कार्य को प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में राशन की दुकान खोलने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता को धौलनेली पेयजल लाइन को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने 24 जुलाई को त्रिनैली में, 25 को धौलनैली और 26 को जाटुली में आधार कैंप लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान करीब 50 शिकायतें प्राप्त हुईं।
उन्होंने प्राथमिक स्कूल धौलनैली में बच्चों के बैठने के लिए चटाई खरीदने के लिए एक हजार रुपये और विशेष भोज के लिए सात सौ रुपये भी दिए। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष सहायता की संस्तुति करने के साथ ही समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन प्रकरणों को एक हफ्ते के भीतर ठीक कराने के निर्देश दिए। भ्रमण में परियोजना अधिकारी डीडी पंत, तहसीलदार प्रयाग दत्त सनवाल, बीडीओ केआर आर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी एचबी चंद, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी के अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल, हरीश रौतेला, अजीत तिवारी समेत जल संस्थान, लोनिवि पेयजल निगम आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
-
फोटो- 19एएलएम06पी