प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रिकार्ड मतों से जीत के साथ देश की सांस्कृतिक राजधानी मानी जाने वाली काशी से दोबारा सांसद चुने गए। 29 चरणों की मतगणना में उन्हें 6,74,664 वोट मिले। उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव को 4,79,505 वोट के अंतर से पराजित किया है। गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव 1,95,159 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय 1,52,548 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे और 2014 की ही तरह वह इस बार भी जमानत नहीं बचा पाए।
2014 लोक सभा चुनाव :
मतगणना की शुरुआत के साथ ही पीएम मोदी जीत की ओर बढ़ने लगे थे। 2014 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल के मुकाबले 3,71,784 मत के अंतर के मुकाबले इस बार उन्होंने करीब एक लाख वोट ज्यादा पाए। उनकी जीत का अंतर भी करीब-करीब इतना ही बढ़ा है। पांच साल बाद उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी से 4,79,505 वोट ज्यादा पाए।
25 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने नामांकन से पहले शहर में बीएचयू के सिंह द्वार से गोदौलिया तक करीब पांच किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला था। उसी दिन उन्होंने काशीवासियों पर भरोसा जताते हुए अपने चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी उनके हवाले कर दी थी।
26 अप्रैल को नामांकन के बाद पीएम मोदी ने आसपास के जिलों में तो चुनावी सभाएं कीं लेकिन वाराणसी संसदीय क्षेत्र में नहीं आए। उन्होंने आत्मविश्वास से कहा था कि अब जीतने के बाद वह आभार जताने के लिए ही आएंगे।
गुरुवार देर शाम चुनाव परिणाम के इंतजार के बीच इसके लिए 28 मई की तारीख तय की गई है। पीएमओ ने 28 मई को पीएम मोदी के आभार प्रदर्शन के लिए काशी आगमन की सूचना दी है।
कांग्रेस प्रत्याशी समेत 24 उम्मीदवारों की जमानत जब्त :
पीएम मोदी के खिलाफ यों तो कुल 26 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन गठबंधन और कांग्रेस उम्मीदवारों ने खूब दम दिखाया। इस दौरान कांग्रेस समेत 24 उम्मीदवारों की जमानत ही जब्त हो गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रिकार्ड मतों से जीत के साथ देश की सांस्कृतिक राजधानी मानी जाने वाली काशी से दोबारा सांसद चुने गए। 29 चरणों की मतगणना में उन्हें 6,74,664 वोट मिले। उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव को 4,79,505 वोट के अंतर से पराजित किया है। गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव 1,95,159 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय 1,52,548 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे और 2014 की ही तरह वह इस बार भी जमानत नहीं बचा पाए।
2014 लोक सभा चुनाव :
मतगणना की शुरुआत के साथ ही पीएम मोदी जीत की ओर बढ़ने लगे थे। 2014 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल के मुकाबले 3,71,784 मत के अंतर के मुकाबले इस बार उन्होंने करीब एक लाख वोट ज्यादा पाए। उनकी जीत का अंतर भी करीब-करीब इतना ही बढ़ा है। पांच साल बाद उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी से 4,79,505 वोट ज्यादा पाए।
25 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने नामांकन से पहले शहर में बीएचयू के सिंह द्वार से गोदौलिया तक करीब पांच किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला था। उसी दिन उन्होंने काशीवासियों पर भरोसा जताते हुए अपने चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी उनके हवाले कर दी थी।
26 अप्रैल को नामांकन के बाद पीएम मोदी ने आसपास के जिलों में तो चुनावी सभाएं कीं लेकिन वाराणसी संसदीय क्षेत्र में नहीं आए। उन्होंने आत्मविश्वास से कहा था कि अब जीतने के बाद वह आभार जताने के लिए ही आएंगे।
गुरुवार देर शाम चुनाव परिणाम के इंतजार के बीच इसके लिए 28 मई की तारीख तय की गई है। पीएमओ ने 28 मई को पीएम मोदी के आभार प्रदर्शन के लिए काशी आगमन की सूचना दी है।
कांग्रेस प्रत्याशी समेत 24 उम्मीदवारों की जमानत जब्त :
पीएम मोदी के खिलाफ यों तो कुल 26 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन गठबंधन और कांग्रेस उम्मीदवारों ने खूब दम दिखाया। इस दौरान कांग्रेस समेत 24 उम्मीदवारों की जमानत ही जब्त हो गई।