विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Ganga Pushkar Kumbh now Telugu Sangamam After Kashi Tamil Sangamam PM Modi will address

गंगा पुष्कर कुंभ: काशी तमिल संगमम के बाद अब तेलुगु संगमम, आज पीएम मोदी करेंगे संबोधित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Sat, 29 Apr 2023 04:25 AM IST
सार

वाराणसी में काशी तमिल संगमम के बाद काशी तेलुगु संगमम का आयोजन हो रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम शाम सात बजे वर्चुअल माध्यम से काशी आए सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत करेंगे। 

Ganga Pushkar Kumbh now Telugu Sangamam After Kashi Tamil Sangamam PM Modi will address
काशी तमिल संगमम में पीएम मोदी का संबोधन (फाइल) - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

वाराणसी में काशी तमिल संगमम के बाद प्रधानमंत्री शनिवार को काशी तेलुगु संगमम के तीर्थयात्रियों को वर्चुअल संबोधित करेंगे। मानसरोवर घाट पर शाम छह बजे से रात्रि नौ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री शाम सात बजे वर्चुअल माध्यम से काशी आए सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत करेंगे।



यह जानकारी शुक्रवार को राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा ने कांची कामकोटि मठ में दी। पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने बताया कि पीएम के संबोधन का तेलुगु में अनुवाद किया जाएगा। पीएम के संबोधन से पूर्व विद्वान आचार्य चारों वेदों का पाठ, रुद्री, स्तोत्र का पाठ करेंगे।


गंगा पुष्कर पर प्रवचन सामवेद के विद्वान षडमुख शर्मा करेंगे। 11 वेदपाठी प्रधानमंत्री के लिए आशीर्वचन करेंगे। कार्यक्रम में तीर्थयात्रियों की मदद करने वाले हर वर्ग के लोगों काे सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को काशी तेलुगु संगमम का नाम दिया गया है।
ये भी पढ़ें: काशी विद्यापीठ में देश का पहला म्यूजिक थेरैपी लैब शुरू, संगीत के सुरों से होगा इन बीमारियों का इलाज

गंगा पुष्कर कुंभ महोत्सव ने मजबूत किया रिश्ता

सांसद ने कहा कि गंगा पुष्कर कुंभ महोत्सव के जरिये काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना साकार हो रही है। 12 दिवसीय गंगा पुष्कर कुंभ महोत्सव ने काशी और तेलुगु समाज के बीच के रिश्तों को और मजबूत किया है। मानसरोवर घाट पर संबोधन सुनने के लिए मंच बनाकर विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काशीवासियों को भी आमंत्रित किया गया है।

साढ़े छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया तर्पण

Ganga Pushkar Kumbh now Telugu Sangamam After Kashi Tamil Sangamam PM Modi will address
तर्पण-अर्पण और पिंडदान - फोटो : अमर उजाला
सांसद ने बताया कि गंगा पुष्कर कुंभ में बीते सात दिनों में 6.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा के तट पर तर्पण किया है। 12 दिनों का आयोजन तेलुगु समाज के लिए बेहद खास है। 12 वर्षों के बाद काशी आए तेलुगु समाज के लोग बदले हुए बनारस को देखकर आह्लादित हैं। सभी ने बनारस में हुए विकास के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया है। मैंने भी आज गंगा के तट पर समाज के लोगों के साथ अपने पुरखों का तर्पण किया है।

गंगा स्नान के साथ ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हो रहा आयोजन

Ganga Pushkar Kumbh now Telugu Sangamam After Kashi Tamil Sangamam PM Modi will address
गंगा पुष्कर कुंभ - फोटो : अमर उजाला
गंगा पुष्कर कुंभ में ब्रह्म मुहूर्त से ही अनुष्ठान आरंभ हो रहे हैं। पिंडदान, पूजन, आरती और प्रवचन के बाद श्रद्धालु काशी के मंदिरों की परिक्रमा कर रहे हैं। गंगा के तट पर रोजाना 90 हजार से सवा लाख दक्षिण भारतीय श्रद्धालु अपने पुरखों का तर्पण कर रहे हैं। हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और चेन्नई के विद्वानों का समूह सुबह से लेकर देर शाम तक श्राद्ध की प्रक्रिया को पूरा करने में लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें